क्या फिर से संसद में गूंजेगी कोंच रेल लाइन बढाई जाने की मांग


कोंच(जालौन)- पिछले वर्ष लोकसभा में प्रस्तुत रेल बजट में कोंच भिंड 85 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण को हरी झड़ी दी गयी थी 1600 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की गई थी इसी के साथ उरई महोबा नई रेल लाइन बिछाए जाने की भी घोषणा हुई थी इसके लिए भी 1800 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था लेकिन पर्याप्त पैरवी न हो पाने के कारण उक्त नई रेल लाइनो का बजट निर्गत नही हो पाया अब इस वर्ष फिर सरकार बजट पेश करने की तैयारी में है ऐसे में नगर से कोंच भिंड रेल लाइन निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है भाजापा के नगर अध्यक्ष ने क्षेत्रीय सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर उक्त नई रेल लाइन निर्माण के लिए संसद में जोरदार पैरवी कर पूर्व में स्वीकृत बजट को निर्गत कराने के लिए कहा है भाजापा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने क्षेत्रीय सांसद भानु प्रताप वर्मा से भेंट कर मंगलवार को उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि कोंच भिंड 85 किलोमीटर एवं उरई महोबा 90 किलोमीटर नई रेल लाइन निर्माण के लिए गतवर्ष जो घोषणा की गई थी उस घोषणा को अमलीजामा अब तक नही पहनाया जा सका अतः इस बार प्रयास जोरदार किया जाए ताकि बजट स्वीकृत हो और नई रेल लाइनों का विस्तार हो सकें इसी के साथ साथ उन्होंने कहा कि झांसी से कोलकाता वाया एट उरई कानपुर चलने बाली साप्ताहिक ट्रेन प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए जिसका ठहराव एट स्टेशन पर भी किया जाए वही नई दिल्ली के लिए सीधी एक ट्रेन चलवाने का प्रयास हो साथ ही पिछले रेल बजट में 6 मेमो ट्रेनों को चलाये जाने की बात हुई थी उन्हें अतिशीघ्र झांसी कानपुर रेल पथ पर चलवाया जाए और उनका ठहराव चिरगांव मोठ एट उरई कालपी पुखरायां आदि स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित करवाया जाए झांसी इंटरसिटी में चार सामान्य श्रेणी की बोगियां और बड़बाई जाए साथ ही झांसी कानपुर रेल पथ के महात्वपूर्ण एट स्टेशन पर राप्ती सागर एक्सप्रेस एवं लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अप और डाउन का दो मिनट का स्टॉपेज करवाया जाए सांसद का कहना है उक्त मांगो को पूरा करवाने के लिए कारगर पैरवी की जायेगी।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*