चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय के गांव कुनकटा कलां में चल रहे श्री वीर भोजा बाबा के विशाल मेले में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के चलते सोमवार को मेला परिसर में भागवत कथा प्रवचन एवं भजन संकीर्तन, झांकी- प्रदर्शन सहित कई धार्मिक गतिविधियां संपन्न हुई। सोमवार को भागवत कथा के दूसरे दिवस कथावाचक भागवताचार्य पंडित छैल बिहारी शास्त्री ने अपने श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण पान कराते हुए श्रोताओं को पुण्य फल प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। व्यास पीठ से कथा वाचक छैल विहारी शास्त्री ने अपनी अमृतमई वाणी से द्वितीय दिवस भागवत कथा प्रसंग के दौरान सती अनुसूईया के चरित्र , सती चरित्र ,ध्रुव चरित्र एवं जड़ भरत चरित्र से जुड़ी हुई विभिन्न कथाओं का ज्ञान उपस्थित श्रोताओं को करवाया। संगीतमय कथा के दौरान भगवत भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूम उठे। कई भक्तगण भाव - विभोर होकर कथा प्रांगण में नाचने भी लगे । जिसके चलते संपूर्ण कथा परिसर भक्तिमय वातावरण से ओतप्रोत नजर आया।
आयोजन से जुड़े बांसरोटा परिवार के मनोज कुनकटा ने बताया कि श्री वीर भोजा बाबा का विशाल मेला कुनकटा, मच्छीपुरा, बाढ़, किशन कि झोपडी, कोठी काडी दड़ी, बाढ़ नेहड़ी, मोतीपुरा सहित 46 गांव बांसरोटा परिवार के सहयोग से चल रहा है।
इस मौके पर सुरज्ञान पटेल,रामप्रसाद पटेल,नत्थू पटेल,मदन मेडिया,रामकिशन गोठिया,गिर्राज,बाबुलाल डीलर,छुटटन सिंह गुर्जर,रामचरन गुर्जर,धर्मसिंह,कमल,सुरेश,सीताराम कुनकटा,सुमन बांसरोटा,राजेश बांसरोटा,डी एस गुर्जर,एस एस बांसरोटा,विरेन्द्र सिंह,गौरव,विश्वेन्द्र,सुरेन्द्र,अर्पित सहित बांसरोटा परिवार के सैकड़ो स्त्री पुरुष श्रद्धालु एवं बच्चे उपस्थित थे।