किशनगढ़ राजस्थान: बालिका दिवस पर फरासिया स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन



चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: किशनगढ़।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान किशनगढ़ के तत्वाधान में शुक्रवार को ब्लाक अंतर्गत 197 राजकीय विद्यालय में बालिका दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण कैंपेन के आयोजन को लेकर विशेष तौर पर कार्यक्रम को तीन भागों में विभाजित करते हुए अनेकानेक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बालिका दिवस समारोह को मुख्य रूप से तीन भागों में क्रमशः प्रस्तुतियां, गतिविधियां एवं प्रोत्साहन आदि नाम देकर विभिन्न कार्यक्रमो का संचालन किया गया। समारोह में सर्वप्रथम प्रस्तुतियों के अंतर्गत नाट्य मंचन, कविता, कहानी प्रेरणादाई महिलाओं के रोल मॉडल पर चर्चा, प्रेरणा गीत, मीना गीत, सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकार संबंधित नृत्य सहित आत्मरक्षा प्रशिक्षण से संबंधित प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 'गतिविधियों' के तहत क्विज( बाल अधिकार पर), अंताक्षरी (हिंदी अंग्रेजी), समूह में कहानी बनाना, पोस्टर बनाना एवं सपनों की उड़ान जैसे विषयों को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तरह 'प्रोत्साहन' के तहत ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करना, जिन्होंने बच्चों के नामांकन, ठहराव, नियमित उपस्थिति के साथ-साथ बाल विवाह जैसी कुप्रथा का विरोध क्या हो तथा दूसरे बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हो,आदि बच्चों को शामिल कर उन्हें पुरस्कृत एवं सम्मानित कर प्रोत्साहित करना आदि जैसे कार्यक्रम भी संपन्न कराए गए। संपूर्ण कार्यक्रम में संस्था प्रधानों के निर्देशन में सुगम कार्यकर्ता एवं अन्य शिक्षकों की परस्पर सहभागिता रही। राजकीय माध्यमिक विद्यालय फरासिया में भी बालिका दिवस समारोह धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। संस्था प्रधान रुचिका अग्रावत ने बताया कि बालिका दिवस समारोह को लेकर विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों बालक- बालिकाओं ने भाग लिया। विशेष तौर पर यहां नाट्य मंचन, कविता एवं कहानी पाठ , रंगोली प्रतिस्पर्धा,के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) समसा चंद्रशेखर शर्मा द्वारा बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया,  देश की प्रगति में बालिकाओं /महिलाओं के योगदान को लेकर उनकी भूमिका के संबंध में भी अनेकानेक प्रसंग युक्त जानकारियां शर्मा द्वारा उपस्थित छात्र- छात्राओं को प्रदान की गई। कई इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक दुर्गेश सिंगल, वरिष्ठ अध्यापिका अंजना चौधरी, गौरीअग्रवाल, नम्रता मानव सुनीता अग्रावत, सुमन मीणा, अध्यापिका प्रेम देवी जिंदागल, शशिबाला कुमावत आशा पारीक, कांता यादव एवं कनिष्ठ सहायक प्रेम किशोर शर्मा आदि भी उपस्थित थे।