सिंगरौली कादोपानी रेत खदान की करायी गईं पैमाइश*



*माइनिंग विभाग ने पोर्टल किया चालू*

*सिंगरौली।* माइनिंग विभाग द्वारा गुरुवार को  कांदोपानी  रेत खदान की पैमाइश करायी गयीं। जिससे रेत कारोबारियों  ने राहत की सांस ली है।  जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत वैढन के ग्राम पंचायत पिपरा कुरंद स्थित  कांदोपानी  रेत खदान में रेत उत्खनन को लेकर  रेत  कारोबारियों में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी थी। जिससे माइनिंग विभाग द्वारा  आनन फानन में पंचायत का पोर्टल  बन्द कर दिया गया था। बताया जाता हैं कि एक रेत माफिया बंदूकधारी लोगो को लेकर रेत कारोबार में कूद पड़ा था। जिससे तनाव निर्मित हो गया था। जानकारी के अनुसार  जिला प्रशासन के निर्देश पर  माइनिंग विभाग द्वारा गुरुवार को विभाग के सर्वेयर  और कुछ और कर्मचारियों को भेजकर कांदोपानी रेत खदान की  पैमाइश करायी गयी और रेत खदान की सीमा निर्धारण कर सीमा चिन्ह गड़वाये गए।  खदान की सीमांकन के बाद  माइनिंग विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पिपरा कुरंद का पोर्टल चालू कर दिया गया है। लोगों में चर्चा है कि रेत खदान की सीमा निर्धारित होने के बाद शायद रेत खनन को लेकर विवाद का पटापेक्ष हो सकता है।
अखिलेश