*सैकड़ो लोगो ने संविधान के मूल उददेश्यो के साथ साथ गांधी विचारों पे चलने का लिया संकल्प*
*गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट*
म्योरपुर कस्बे में स्थित कालेज विड़ला विद्या मंदिर के परिसर में आज सामाजिक संस्था बनवासी सेवा आश्रम के सानिध्य में गांधी जी के पूर्ण तिथि को लेकर गोष्टि का आयोजन किया गया।आयोजित गोष्टि में आये लोगो ने संविधान के मूल उद्देश्यों को लेकर संकल्प लिया और गांधी विचारों पर चलने की बात कही।ऐसी दौरान पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति,शुद्ध पानी,और वनों को बचाने को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए आश्रम की मुखिया शुभा प्रेम ने कहा की गांधी कोई व्यक्ति नही अपितु विचार है।गांधी विचार से ही मानव और सृष्ठि का भला हो सकता है।आयोजित कार्यक्रम को गौरी शंकर सिंह,प्रधानाचार्य दयाशंकर विष्वकर्मा और ग्राम प्रधान लालता जायसवाल ने संबोधित किया।और लोगो आपसी तालमेल से रहने का आव्हान किया।कार्यक्रम में डॉ फिरोज आबेदीन,दीपक सिंह,अमरकेश सिंह,जगत नारायण विश्वकर्मा,अमिता विश्वकर्मा,मोनिका यादव,चांदतारा,विमल सिंह,दिनेश गुप्ता,हृदय नारायण, स्वम सहायता समूह की बहने और सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिवशरण सिंह ने जबकि अध्यक्षता लालता जायसवाल ने किया।