सवाईमाधोपुर@चंद्रशेखर शर्मा। उपखंड मुख्यालय गंगापुर सिटी अंतर्गत जाट बड़ौदा गांव में दो दिवस पूर्व बिजली विभाग की लापहरवाही के चलते विद्युत करंट लगने से हुई दो लोगों की मौत के सिलसिले में
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने पीड़ितों के घर पहुंचकर उनके परिवार जनों से मुलाकात की और दुःख की इस घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। मामले की गंभीरता को लेकर
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता गुर्जर ने मौके पर ही दूरभाष के माध्यम से सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर एवं बिजली विभाग के एक्सईइन से वार्ता की पूर्व विधायक गुर्जर ने जिला कलेक्टर एवं बिजली विभाग के एक्सईएन से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कहां की पीड़ित परिवार के सदस्यों को विद्युत विभाग में अनियमित रूप से नौकरी एवं 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए । और पालनहार योजना का लाभ भी पीड़ित परिवार के बच्चों को दिया जाए।
जिला कलेक्टर ने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ हुई वार्ता के दौरान उक्त मामले में आवश्वशन देते हुए पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया ।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने उक्त घटना पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीयों की घोर लापरवाही की वजह से इस प्रकार की घटना घटी है। जिसके चलते बेवजह दो जनों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, और करंट लगने से मौत के काल में समा गए इन व्यक्तियों के परिवार के बच्चों के सिर से अनायास ही पिता का साया उठ जाना तो किसी बुजुर्ग माता- पिता के सामने जवान बेटों की अकस्मात मौत तथा पत्नियों का अचानक अपने पतियों द्वारा इस दुनिया से साथ छोड़ जाना कितनी भयावह स्थिति को जन्म देता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अत्यंत दुख का विषय है और वह इस दुख की घड़ी में परिवारजनों के साथ खड़े हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक गुर्जर के साथ सूरजमल जाट,ठंडिराम,मुड़या मेम्बर,भरोषी बैरवा,गिंशी सिंह,भवानी मानपुर सहित पीड़ित परिवार के परिजन एवं ग्रामीण मौजूद रहे।