भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद बदायूं को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून,नियम 24 को प्रभावी बनाने तथा स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकें जानें की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं के कार्यालय पर पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार राष्ट्र राग " रघुपति राघव राजाराम ......." का कीर्तन पूर्वाह्न 10:30 बजे से 11:30 बजे तक किया गया । कीर्तन के पश्चात सात सूत्रीय मांगपत्र मुख्य चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं के कार्यालय में अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद बदायूं में भ्रष्टाचार चरम पर है, सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं होते हैं,आम नागरिकों को रिश्वत देने को विवश किया जाता है। वर्ष 2020 में स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध सन्घर्ष किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग में सूचना के अधिकार को निष्प्रभावी कर दिया गया है। जनहित गारंटी कानून का भी पालन नहीं किया जा रहा है। कार्मिकों द्वारा अपनी सम्पत्तिया सार्वजनिक नहीं की गई है।
श्री राठोड़ ने कहा कि जनपद में उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्णतया निष्प्रभावी है। नागरिकों को निजी चिकित्सालयों व झोलाछाप चिकित्सकों की सेवा लेने को विवश किया जाता है। राजकीय चिकित्सक निजी चिकित्सालयों में खुलेआम सेवा दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कार्मिकों की चल अचल परिसम्पतियो में भ्रष्ट कृत्यों के परिणामस्वरूप भारी वृद्धि हुई है। राजकीय चिकित्सालयों के निकट स्थित मेडिकल स्टोर, जांच सेन्टर व निजी एम्बुलेन्स इस बात का प्रमाण है कि सरकारी चिकित्सा सेवाएं नागरिकों को नहीं दी जा रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस सी गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान,एम एल गुप्ता,राम रतन सिंह पटेल, रामगोपाल, शमसुल हसन,एम एच कादरी, राम-लखन, असद अहमद, आकाश तोमर,अखिलेश सोलंकी,आर्येन्द्र पाल सिंह, सतेन्द्र सिंह,नारद सिंह, वेदपाल सिंह, अनिल शर्मा, वीरपाल, नेत्रपाल,भानु प्रताप सिंह, रीतेश चौहान, राकेश, उदयभान सिंह, शाहनवाज कादरी, सत्यपाल सिंह, कुलदीप मिश्रा,रवि कुमार, उदयभान सिंह,मो इब्राहिम, सुभाष सिंह, कृष्ण गोपाल, अभिषेक, आदि उपस्थित रहे।