किशनगढ़ ब्लॉक के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने पर दिया गया शर्मा को सम्मान



 चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: किशनगढ़। पीटीएस ग्राउंड किशनगढ़ में आयोजित ब्लॉक स्तरीय 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में रविवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में उपखंड अधिकारी किशनगढ़ देवेंद्र कुमार ( प्रशिक्षु आईईएस) एवं नगर परिषद सभापति सीताराम साहू द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया। संदर्भ व्यक्ति ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि संपूर्ण अजमेर जिले में राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण में किशनगढ़ ब्लॉक कुछ समय पूर्व कुल 9 ब्लॉकों में से छठवें नंबर पर था। लेकिन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण कार्यालय कर्मियों,ग्राम पंचायत शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यो,माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों तथा समस्त शालाओं के संस्था प्रधानों द्वारा परस्पर सहयोग प्रदान कर राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग की संपूर्ण गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन किया गया। जिसके चलते विगत माह एवं इस माह (अनवरत दो महीने ) किशनगढ़ ब्लॉक संपूर्ण जिले में प्रथम स्थान पर रहा। विशेष रुप से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा को शाला दर्पण पोर्टल एवं विभिन्न नवा चारों एवं सरकार और  शिक्षा विभाग तथा समग्र शिक्षा अभियान के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अर्जित करने के चलते रविवार को हजारों लोगों की उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया। इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रलावता में पद स्थापित व्याख्याता (चित्रकला) रविंद्र दोसाया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहनपुरा में कार्यरत शा. शिक्षिका गीता जड़िया एवं राजकीय संस्कृत विद्यालय मेहनत नगर के  प्रधानाध्यापक नंदकिशोर शर्मा को भी शिक्षा के क्षेत्र में, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, बालक- बालिकाओं के नामांकन एवं ठहराव तथा वृक्षारोपण जैसे सराहनीय कार्यों में विशेष योगदान एवं भामाशाह प्रेरक के रूप में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने पर गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। ओके ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा को उपखंड स्तर पर सम्मानित होने पर संपूर्ण शिक्षा जगत ने बधाइयां प्रेषित की है।