बसन्त पंचमी पर माँ मैहर के प्रधान पुजारी का ओबरा शारदा मंदिर पर हुआ आगमन*


*ओबरा*-बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ शारदा शक्ति पीठ धाम हंसवाहिनी नगर ओबरा में माँ मैहर धाम मध्यप्रदेश के प्रधान पुजारी श्री श्री 108 श्री देवी प्रसाद जी महाराज के आगमन से माता के जयकारे से समूचा नगर गुंजामय हो गया।माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर के प्रधान पुजारी श्री श्री 108 श्री देवी प्रसाद महाराज ने कहा कि आध्यात्म ही जीवन का आधार है।मनुष्य आध्यात्मिक शक्ति व प्रेम के माध्यम से ईश्वर की कृपा प्राप्त कर सकता है।सुबह से ही शारदा मंदिर पर भक्तों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन पूजन को उमड़ पड़ी,भक्तो ने श्री देवी प्रसाद जी का दर्शन पूजन किया व आशीर्वचन लिया।जिसके साथ ही विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।बताते चले कि बुधवार की देर रात मिर्जापुर से प्रधान पुजारी श्री श्री 108 श्री देवी प्रसाद जी महाराज का आगमन ओबरा में हुआ।जिसके साथ ही शाम को गुरुवाणी व भजन कार्यक्रम होना है।इस दौरान माँ मैहर के पुजारी पवन महाराज जी,श्रीवास्तव जी,मिलन अग्रहरि,अजय वैश्य,जेपी केशरी,हरेंद्र केशरी,ओमप्रकाश केशरी,वीरेंद्र सिंह बैरागी,उमाशंकर पांडेय,सूर्यनारायण अग्रहरि,लक्ष्मी नारायण अग्रहरि,प्रदीप अग्रहरि,उमा अग्रहरि,राकेश अग्रहरि आदि व्यवस्था में लगे रहे।