भारत स्वाभिमान न्यास एवम महिला पतंजलि योग समिति जिला सिंगरौली द्वारा अम्बेडकर भवन एवम बी एम एस कार्यालय निगाही में आयोजित 30 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सी एम ओ एवम एच ओ डी आई डिपार्टमेंट डॉ आई पी शुक्ला उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी डॉ आर डी पाण्डेय ने किया।जबकी बिशिष्ट अतिथि के रूप में झाडू योगी बी के योगी,नीता विश्वकर्मा महिला पतंजलि योग समिति, जितेन्द्र सिंह युवा भारत उपस्थित थे।
माता वीणा वादिनी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन उपरांत डॉ आई पी शुक्ला एवम डॉ आर डी पाण्डेय द्वारा योग आयुर्वेद में महत्वा के बारे में बताते हुए नियमित व्यायाम एवम नियमित दिनचर्या तथा संतुलित आहार विहार के बारे में उपस्थित योग शिक्षकों को समझाते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किये 25 भाइयों वाहनों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री बी के गुप्ता, संजय सिंह,जितेंद्र सिंह, गजमोचन सिंह, पूनम गुप्ता,रिया गुप्ता, शालू सिंह, के साथ कई योग शिक्षक भाई बहन उपस्थित थे।
आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की आयोजिका पुष्पलता सिंह द्वारा किया गया।