हरियाणा के पानीपत में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पहुंचे आप नेता अनिल पांडे


हरियाणा के पानीपत में 26 जनवरी के सुभ अवसर पर आर्य PG कालेज पानीपत में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें में बतौर  मुख्य अतिथि AAP हरियाणा नेता अनिल पाण्डेय (पानीपत) उपस्थित होकर विशिष्ट कवियों को सम्बोधित व स्वलिखित कविता पाठ किये। उन्होंने कहा आज महान विद्वान कवियों के साथ गणतंत्र दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अनिल पाण्डेय ने बताया कि भारतीय साहित्य के तमाम भाषाओं, अलंकार,छंद,समास इत्यादि से सुसज्जित विद्वानों की लेखनी को प्रेम रस,वीर रस,करुण रस इत्यादि व व्यंग्य पर आधारित कविताओं को लिखने की स्वतंत्रता है।प्रसिद्ध समाज सेवी व वैद्य श्री केशर कमल शर्मा के नेतृत्व में हुये इस कवि सम्मेलन में बहुत सारे कवियों ने हिंदी व उर्दू साहित्य से अलंकृत बहुत सारी कविताओं से कॉलेज के प्रांगण को सुसज्जित किया। आज का कवि सम्मेलन शिक्षा,रोजगार,स्वस्थ्य, सामाजिक व राजनैतिक तथ्यों से अलंकृत रहा। इस मौके पर AAP पानीपत से दीपेंद्र वत्स,देवेंद्र बंसल,विजय गर्ग,कृष्ण यादव प्रभाकर वत्स व मुकेश शर्मा जी उपस्थित रहे