257 वें स्थापना दिवस पर संवर उठा सवाई माधोपुर शहर



 माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर शहर की 257 वीं वर्षगांठ का आगाज कई रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रविवार को हुआ। जिसमें  पर्यटन मंत्री राजस्थान सरकार एवं राजसमंद सांसद, कई विधायकों,जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित हर आम और खास ने भी अपनी भागीदारी निभाई। रणथंबोर किला स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती, रन फॉर मैराथन, भव्य शोभायात्रा, वन्यजीव प्रदर्शनी एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ सवाई माधोपुर स्थापना दिवस पर सवाई माधोपुर उत्सव की शहर भर में बड़ी धूम रही। सवाई माधोपुर शहर स्थित राजकीय  उच्च माध्यमिक विद्यालय (72 सीढ़ी ) में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री राजस्थान सरकार विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले में पर्यटन के अवसरों को बढ़ावा दिया जाएगा, पर्यटन के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं धरोहर संरक्षण कार्यक्रम को प्राथमिकता के साथ धरातल परीक्षण लागू करते हुए कार्य किया जाएगा। ताकि राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी विरासत को जिंदा रखा जा सके। उन्होंने यह कहा कि सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है। विश्वेंद्र सिंह ने राजसमंद सांसद दिया कुमारी के आग्रह पर सवाई माधोपुर में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के जल्द निर्माण एवं खंडार विधायक अशोक बैरवा की अपील पर खंडार किले के तथा सवाई माधोपुर जिले के अन्य पर्यटक स्थलों के विकास को बढ़ावा देने हेतु भरपूर प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में पर्यटन राज्य मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं राजसमंद सांसद दिया कुमारी के अलावा , खंडार विधायक अशोक बैरवा, गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। और कांग्रेस नीत राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। जबकि स्थानीय विधायक दानिश अबरार की कार्यक्रम में अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।जिसे लेकर आमजन द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए गए। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा शहर को स्वच्छ रखने, पर्यटन को बढ़ावा देने, एवं रोजगार संवर्धन हेतु मिलकर प्रयास करने का भरोसा दिलाया गया।सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर एसपी सिंह द्वारा दो दिवसीय समारोह की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का आभार भी जताया गया। इस अवसर पर काफीटेबल बुक" डिस्कवरिंग" रणथंबोर- सवाई माधोपुर  का भी विमोचन किया गया । सवाई माधोपुर उत्सव की विधिवत शुरुआत प्रात: काल 7 बजे रन फॉर मैराथन के साथ हुई जिसे जिला कलेक्टर एसपी सिंह द्वारा हम्मीर सर्किल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो की कृषि उपज मंडी परिसर में जाकर संपन्न हुई। रन फॉर मैराथन में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों के साथ- साथ आमजन ने  भी बड़ी भारी संख्या में भाग लिया।इसके पश्चात रणथंबोर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें राजसमंद सांसद दिया कुमारी के साथ-साथ जिला कलेक्टर एसपी सिंह, नगर परिषद सभापति गीता सैनी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय परिसर में स्थित सवाई माधोपुर के संस्थापक महाराजा सवाई माधो सिंह (प्रथम )की प्रतिमा पर अतिथियों एवं आम खास द्वारा पुष्पांजलि (माल्यार्पण) अर्पित की गई। कार्यक्रम की श्रृंखला में राजीव गांधी प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में वन्यजीवों को लेकर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर एस पी सिंह द्वारा किया गया। इसी प्रकार शहर स्थित दंड वीर बालाजी मंदिर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ भव्य शोभायात्रा शुरू हुई जिसे पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री, राजसमंद सांसद, जिला कलेक्टर,एवं अन्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।शोभायात्रा में सिर पर कलश धारण किए हुए महिलाएं आकर्षण का केंद्र रही।शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं जयकारे लगाकर स्वागत किया गया।शोभा यात्रा सवाई माधोपुर शहर के विभिन्न मार्गो एवं रास्तों से गुजरती हुई अंत में राजबाग पहुंचकर  संपन्न हुई। इस अवसर पर सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद सीईओ सुरेश यादव, एडीएम कैलाश चंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, जिला परिषद के एसीईओ रामचंद्र मीणा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी शोभायात्रा में शामिल रहे। सवाई माधोपुर के 257 वें स्थापना दिवस पर खासा कोठी में महाराजा सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट द्वितीय द्वारा प्रथम अलंकरण सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एवं ट्रस्ट की सचिव व राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने विभिन्न सेवा क्षेत्रों जैसे पर्यटन फोटोग्राफी, चिकित्सा ,शिक्षा, विरासत, वन्य जीव संरक्षण, मूर्तिकला हस्तकला एवं चित्रकला कथा खेल आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। दीया कुमारी ने कहा कि यह अलंकरण समारोह लोगों को प्रोत्साहित करेगा। विश्वेंद्र सिंह ने भी इस कार्यक्रम को एक अनूठी पहल बताया। सवाई माधोपुर शहर स्थित राजबाग मैदान पर भी विभिन्न खेलकूद एवं प्रति स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। राजबाग मैदान पर रस्साकशी, साफा बांधना, जलेबी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, आदि  विभिन्न प्रकार की परंपरागत खेलकूद प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न कार्यक्रमों में हजारों लोगों की उपस्थिति रही