राजस्थान: कुनकटा कलां में वीर भोजा बाबा का मेला 18 को



चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती  गांव कुनकटा कलां में श्री वीर भोजा बाबा का विशाल मेला प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को आयोजित किया जाएगा। कलश यात्रा के साथ मेला विधिवत रूप से शुरु होगा।सुबह 10 बजे  कुनकटा कलां गांव स्थित भगवान सीतारामजी के मंदिर से गाजे बाजे के साथ 1100 कलशों को साथ लेकर विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम से जुड़े मनोज कुनकटा ने बताया कि श्री वीर भोजा बाबा का विशाल मेला कुनकटा कलां,मच्छीपुरा,किशन की झोपड़ी,कुनकटा खुर्द(बाढ़),कोठी काड़ी दड़ी, नेहरी सहित आसपास के 46 गांव बांसरोटा परिवार के सहयोग से हर वर्षआयोजित किया जाता है। प्रतिवर्ष भरने वाले भोजा बाबा के मेले में
 श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भी आयोजन किया जाता है। अबकी बार भागवत कथाचार्य पण्डित  छैल बिहारी शास्त्री भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा वाचन करेंगे। प्रतिदिन दिवस प्रातः  10 बजे से सायं काल 5 बजे तक कथावाचक द्वारा भागवत कथा का श्रद्धालुओं  को श्रवण पान कराया जाएगा।मनोज कुनकटा ने बताया कलश यात्रा को सफल बनाने हेतु क्षेत्राधीन  अधिक से अधिक भक्तगणों को कलश यात्रा में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है ।