उझानी: श्री ओमप्रकाश शर्मा इंटर कालेज अब्दुल्लागंज में देशभक्त क्रांतिकारी ठाकुर रोशन सिंह की 129वीं जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। श्रेष्ठ स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
प्रबंधक धर्मेंद्र्र कुमार शर्मा ने कहा कि युवा अपनी शक्ति को सृजन के कार्य में लगाएं। राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहें। देश के काम आने वालों का ही स्वर्णिम अक्षरों में नाम दर्ज होता है।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि एकता और अनुशासन ही देश को महान बनाता है। राष्ट्र की प्रगति के लिए युवा कठोर परिश्रम करें। बच्चों को वाणी, लेखनी और श्रेष्ठ कलाओं के वीरता की गाथाओं को भी सुनाएं। श्रेष्ठ चिंतन से विश्वधरा का कायाकल्प होगा। युवा युग निर्माणी संकल्पों को पूरा करने के लिए संयम और सेवा की अमूल्य धरोहर को प्राप्त करें।
शिक्षक अजब सिंह यादव ने कहा कि युवा चुनौतियों को स्वीकारें। हमेशा प्रगति पथ पर अग्रसर रहें। युग परिवर्तन के लिए हर व्यक्ति सकारात्मक और सृजनात्मक सोचे। श्रेष्ठ संस्कारों से युवा पीढ़ी को संमार्ग दिखाए।
प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। ऊंचीकूद में स्थान पाने वाली खुशी, खुशबू, कोमल आदि बच्चों को प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने सम्मानित किया।
इस मौके पर सुमन सक्सेना, रश्मि यादव, पूजा साहू, नीलोफर, रवीश, कुशलकांत, सुरेश पाल सिंह, दुर्गेश राठौर, निधि शर्मा, दीपिका यादव, संदीप कुमार, रेनू शर्मा, अश्मि उपाध्याय, सीमा गुप्ता, शिवानी पाल, रामस्नेही, पूर्णिमा सक्सेना, विदुषी, विपिन मिश्रा, स्नेहा सिंह, नेमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
गोविंद सिंह राणा बदायूं