राजस्थान के किशनगढ़ में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया आकस्मिक अवलोकन


किशनगढ़।( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा )मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  समग्र शिक्षा अभियान किशनगढ़ के तत्वाधान में श्रीराम बगीची  सुरसुरा में चल रहे पांच दिवसीय गैर आवासीय एकीकृत  शिक्षक - प्रशिक्षण कार्यक्रम( निष्ठा)का अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ढाका द्वारा बुधवार को आकस्मिक अवलोकन किया गया।  ढाका ने प्रशिक्षण सत्र में संभागीयों से सवाल-जवाब कर जहां उनके अधिगम स्तर के मूल्यांकन की जांच की, वहीं शिविर संबंधी व्यवस्थाओं से जुड़े मसलों पर भी फीडबैक  प्राप्त किया। ढाका ने अपने उद्बोधन में संभागीयों से नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने और अधिकतम योग्यताओं को अर्जित करने की बात पर बल दिया। षष्ठम चरण के तीसरे दिन दक्ष  प्रशिक्षकों द्वारा संभागीयों को पृथक- पृथक रूप से हिंदी, गणित, अंग्रेजी विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय शिक्षण के साथ-साथ लीडरशिप, पूर्व प्राथमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले नवाचारों पर गतिविधि आधारित  प्रशिक्षण प्रदान किया गया। तृतीय दिवस प्रशिक्षण- शिविर में शिविर प्रभारी व सुरसुरा प्रधानाचार्य किरण बारहठ भी मौजूद रही। बुधवार को प्रमुख रूप से  एसआरपी बृजमोहन जांगीड़ ने सामूहिक सत्र में संभागीयों को लीडर बनने के गुणों की सीख देते हुए  शिक्षकों  के अपने बच्चों एवं स्कूली बच्चों के भविष्य को लेकर सृजनात्मक विधाओं की पहचान करवायी। । इस दौरान जांगिड़ ने चमत्कारी नवाचारों का प्रदर्शन कर उपस्थित शिक्षकों का खासा ध्यान आकर्षित किया ।  संदर्भ व्यक्ति चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि  शिक्षक - प्रशिक्षण- शिविर में उच्च प्राथमिक विद्यालय के 6 प्रधानाध्यापक, प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के 117 शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित कुल 123 संभागीयों द्वारा भाग लिया जा रहा है । एस आर पी ( मुख्य दक्ष प्रशिक्षक ) बृजमोहन जांगिड़ के नेतृत्व  में  के आर पी( दक्ष प्रशिक्षकों ) के रूप में नरेंद्र सिंह चौधरी, नरेंद्र वैष्णव, रोशन लाल, उमाशंकर शर्मा सहित राकेश कुमार वर्मा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर शिविर सह प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति राजेंद्र कुमार कुम्हार, प्रेमचंद शर्मा कंट्रोल रूम प्रभारी सुरेश कुमार वैष्णव, श्योजी राम जाट, सियाराम चौधरी, एवं सतीश कुमार शर्मा  आदि भी उपस्थित थे। षष्ठम चरण के प्रशिक्षण का समापन 13 दिसंबर को होगा।