सवाई माधोपुर।( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) मलाना डूंगर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय तारनपुर पर बुधवार को नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन हुआ।
सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने अन्य अतिथियों की उपस्थिति में फीता काटकर नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया। सर्वविदित है, कि उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए तारनपुर निवासी महिला कमली देवी ने अपने स्वर्गीय पति चिरंजीलाल मीणा की स्मृति में भूमि दान की थी। इस बात को लेकर उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अबरार ने कमली देवी पत्नी स्वर्गीय चिरंजीलाल मीणा से मुलाकात कर उनके द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास को लेकर मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही इस सामाजिक सरोकार के तहत कमली देवी मीणा के योगदान को सम्मान प्रदान करने हेतु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से उप स्वास्थ्य केंद्र पर उनके नाम की पट्टिका लगाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर बोलते हुए विधायक दानिश अबरार ने कहा कि तारनपुर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से तारनपुर तथा आसपास के अन्य गांव एवं ढाणियों के लोगों को आसानी से चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। इस दौरान विधायक के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तेजराम मीणा, एसडीएम मनोज वर्मा, तहसीलदार कृष्ण मुरारी मीणा सहित कांग्रेस के मीडिया चेयरपर्सन मुकेश टाटा एवं स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच गीता देवी ढोली आदि भी मौजूद रहे।