नोएडा, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के बैनर तले 12 दिसम्बर, 2019 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सैक्टर-6 के समक्ष तीसरे दिन भी धरना मजबूती के साथ जारी रहा है। बड़ी संख्या में रेहड़ी पटरी के हजारों लोग नोएडा प्राधिकरण को घेर कर धरनापर बैठै रहे हैं। प्राधिकरण द्वारा दुकान लगाने हेतु घोषित मासिक किराये और एडवांश लेने की योजना पर कोई सहति नहीं बन पा रही है। आन्दोलनकारियों की मांग है कि प्राधिकरण अपने एक तरफा निर्णय को वापस लेकर रेहड़ी पटरी के संगठनों व नगर पथ विक्रय समिति की विस्तारित बैठक बुलाकर उसमें चर्चा कर सहमति बनाये साथ उनकी मांग है कि सबका सर्वे कर लाइसेंस देकर जगह प्रदान की जाये और जब तक वेंडर जोन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक किसी को हटाया ना जाये और उन्हें उनके मौजूदा स्थान पर कार्य करने दिया जाये।
आन्दोलनकारियों को सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य अध्यक्ष वीरेन्द्र गौड ने सम्बोधित करते हुए नोएडा प्राधिकरण की मजदूर विरोधी निर्णय की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि प्राधिकरण गरीबों को बसाना नहीं चाहता। यह नीति गरीबों को उजाड़ने व भगाने की है। उन्होंने केन्द्र प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी जन विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना किया और कहाकि देश का मजदूर 8 जनवरी, 2020 की हड़ताल कर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगा।
धरना प्रदर्शन को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा यूनियन की नेता पूनम देवी, भरत डेंजर, रवीन्द्र कुमार शाह, राम सागर, मदन प्रसाद, रामदीन, रामेश्वर स्वामी, हरि गुप्ता, रागनी, राजू मास्टर, मंजू देवी, रीता कर्दम, रामभोली नारायण ठाकुर, रानी आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी आन्दोलन जारी रहेगा और आन्दोलन को और तेज किया जायेगा।
धरना प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, वरिष्ठ नेता पुरूषोत्तम नागर, कृपा राम शर्मा, पुष्पा काण्डपाल ने सम्बोधित करते हुए आन्दोलन का समर्थन किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरा सहयोग और मदद आन्दोलनकारियों को करेगी।
धरना प्रदर्शन को जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, लता सिंह, राईट फोर राईट के नेता चरन सिंह, राजपूत, ग्रामीण विकास समिति के नेता दयाशंकर पान्डे रेहड़ी-पटरी के नेता राम गोपाल, राजू मास्टर सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
भरत डेेंजर
9958714334