किशनगढ । अजमेर नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार मीणा द्वारा समाचार की कवरेज कर रहे पत्रकार साथी सुशीलपाल व अन्य पत्रकार साथियों के साथ दुर्वव्यवहार व गाली गलौच करने पर उपखण्ड के पत्रकारों ने रोष जताया है। इस संबंध मे पत्रकारों के संगठन मार्बल सिटी प्रेस क्लब ओर अन्य पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों ने मीणा के दुर्वव्यवहार की कड़े शब्दों में निन्दा की है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर पर निरन्तर हो रहे हमले चिन्ता जनक है। ज्ञापन में बतया कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर हमारे द्वारा लम्बे समय से पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की जा रही है। इसके बावजूद पत्रकारों की सुरक्षा,सुविधा एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने को लेकर राज्य सरकार गंभीर नजर नही आ रही है। अजमेर में पत्रकार साथी सुशील पाल के साथ दुर्वव्यहार करने के दोषी प्रशासनिक अधिकारी अशोक मीणा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अन्यथा प्रदेश के समस्त पत्रकारों को मीणा के विरुद्ध आन्दोलन करना पड़ेगा।इस दौरान मार्बल सिटी प्रेस क्लब उपाध्यक्ष भेरूसिंह चोहान,सचिव बिरदीचंद मालाकार ,इंद्रजीत उबाणा ,सतपालसिंह चौहान, संजय कुमार ,रामचरण वैष्णव,मूलचंद सैनी सहित अन्य लोगो मौजूद रहे ।
भैरो सिंह राजस्थान