सेवा परमो धर्म: का रखें मन में भाव-चंद्रशेखर शर्मा



 किशनगढ़। (रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा) ब्लाॅक अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलौदा में  अंत्योदय संस्था मुंबई के संस्थापक व समाजसेवी महेंद्र सिंह मेहता के सौजन्य से मंगलवार को खिलौना बैंक की स्थापना की गई। वहीं किशनगढ़ सोशल सेवा संस्थान एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त सौजन्य से 55 गरम स्वेटर तथा स्थानीय भामाशाहों द्वारा  शिक्षण सहायक सामग्री का वितरण विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को किया गया। खिलौना बैंक के उद्घाटन एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ ( शेखावत) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत शिक्षा अधिकारी हरीनारायण चौधरी ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर सिलोरा प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पारीक, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष करण सिंह चौहान, समाजसेवी दयारामराम गुर्जर, मेघराज बलाई तथा संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) चंद्रशेखर शर्मा आदि विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित थे। संस्था प्रधान जगमाल गुर्जर नेअंत्योदय संस्था मुंबई के बारे में जानकारी देते हुए  बताया कि राज्य के 381 राजकीय विद्यालयों में खिलौना बैंक खोल चुके मुंबई के व्यवसाई एवं समाजसेवी महेंद्र मेहता ने राज्य के उच्च प्राथमिक विद्यालय फलौदा को भी मंगलवार को खिलौना बैंक की सौगात दी, ताकि बच्चों को विभिन्न खेल सामग्री के जरिए खेल-खेल में पढ़ने का सुअवसर मिल  सके। गुर्जर ने बताया कि संस्था  नवोदय विद्यालय में भी प्रवेश दिलाने में विद्यार्थियों की हर संभव मदद करती है इसके अतिरिक्त जरूरतमंद बच्चों को कपड़े, शिक्षण सामग्री एवं आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु समय-समय पर आर्थिक/भौतिक रूप से सहयोग प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित संभागीयों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्रशेखर शर्मा ने कहां की, सेवा परमो धर्म:'एवं' नर सेवा- नारायण सेवा' का भाव रखकर हर व्यक्ति को अपनी मासिक आय में से कुछ न कुछ अवश्य ही समाज हित में या असहाय, दरिद्र , गरीब व जरूरमंद लोगों के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने हेतु दान करना चाहिए। तभी वह दान सफल दान की श्रेणी में आता है।उन्होंने कहा कि किशनगढ़ सोशल सेवा संस्थान भी समय-समय पर रक्तदान से लेकर वृक्षारोपण, शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक/भौतिक सहायता एवं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन कर सामाजिक सरोकार के क्षेत्र मे लोगों को लाभान्वित करता रहा है। इसी कड़ी में  फलौदा विद्यालय  के 55 जरूरतमंद बच्चों को भारत विकास परिषद के साथ मिलकर आज संस्था द्वारा गरम स्वेटर का वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त फलौदा गांव के स्थानीय भामाशाहों द्वारा  भी बच्चों को शिक्षण सामग्री के रूप में पेन, पेंसिल रबड़, शाॅपनर  आदि भैंट किए गए।कार्यक्रम को प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पारिक व हरीनारायण चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बाल सभा सम्बलन पर्यवेक्षक संतोष शर्मा ( हरमाड़ा), अध्यापक रुस्तम अली, नरेंद्र गुर्जर के अलावा समस्त विद्यालय के स्टाफ कर्मी, सैकड़ों बच्चे एवं उनके अभिभावक तथा काफी  संख्या में ग्रामीण जन भी मौजूद थे।