जनता को हल्के में लेने का परिणाम है झारखंड में बीजेपी की हार अमित द्विवेदी




देश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने जनता के सामने झूठ का गुब्बारा फट गया है कांग्रेस मुक्त करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब स्वयं प्रदेशों से मुक्त होती देख रही है इसका परिणाम झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव को देखकर भारतीय जनता पार्टी के नीति और नीति को जनता ने ठुकरा दिया है उक्त बातें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कही, श्री द्विवेदी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सरकार बनाया है इसी तरह से देश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रोजगार - नोटबंदी, जीएसटी ,आर्थिक मंदी ,किसानों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी फेल होती नजर आ रही है   कांग्रेस झामुमो गठबंधन की ऐतिहासिक विजय पर हर्ष जाहिर करते हुए अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव ने कहा कि एनडीए का पतन होता दिखाई दे रहा है भाजपा व आर एस एस की विभाजन कारी राजनीति के विरुद्ध देश की जनता ने अपना मत देकर बता दिया है देश आज रोजगार- आर्थिक मंदी से मुक्ति, नोटबंदी, जीएसटी ,कारोबार में गिरावट जैसे मुद्दों पर काम करने हेतु  लोकसभा में वोट दिया था मगर भाजपा उसके विपरीत मुद्दों से जनता का ध्यान भटका कर अपना उल्लू सीधा करने की राजनीति कर रही है देश को बांट कर कोई भी चुनाव नहीं जीता जा सकता इसका परिणाम झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव पर बनाया जा सकता है