कोंच(जालौन)- प्रशासन की सख्ती के बाद भी किसान पराली जलाने से बाज नही आ रहे है सोमवार को ग्राम कुदरा खुर्द में कई किसानों ने खेत मे खड़ी धान के अवशेषों में आग लगा दी। ग्राम कुदरा खुर्द एवं उसके आसपास के क्षेत्र में धान की फसल बोई गयी है किसानों ने हारबेस्टर से धान तो कटवाली लेकिन उनके अवशेष खेत मे ही खड़े रहने दिए अब इन अवशेषों में किसान आग लगाकर प्रदूषण को बड़ाबा दे रहे है प्रशासन भी इस बार सख्त है अभी तक कई किसानों पर मुकदमे दर्ज कर जुर्माना बसूला जा चुका है लेकिन फिर भी तहसील के कई गांवों में पराली जलाई जा रही है सोमबार सुबह ग्राम कुदरा खुर्द एवं आसपास के मौजे में किसानों ने पराली में आग लगा दी सूचना पाकर तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा एवं नायब तहसीलदार संजय कुमार वहां पहुचे उन्होंने बताया कि पराली में आग किसानों के द्वारा ही लगाई गई है कही भी शॉर्टसर्किट नही हुआ और न ही बिजली का तार टूटा है सम्बन्धित लेखपालो को जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक कार्यवाही खेत मालिको के विरुद्ध की जायेगी।
*रिपोर्ट*
*इंजी०असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*