माधोपुर।( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) भारतीय जनता पार्टी मलारना डूंगर मंडल इकाई द्वारा कांग्रेस सरकार की रीति- नीतियों को वर्तमान परिपेक्ष में गलत ठहराते हुए सांकेतिक रूप से सामुहिक उपवास एवं धरना प्रदर्शन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं,हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े अन्य लोगों के द्वारा उपखंड मुख्यालय पर एकत्रित होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। जिला एवं ब्लॉक स्तर के भाजपा पदाधिकारियों ने राजस्थान में कोंग्रेस सरकार के कुशासन , कुनीतियों एवं जनविरोधी गतिविधियों के खिलाफ उपखंड कार्यालय मलारना डूंगर पर समस्त भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा धरना- प्रदर्शन प्रभारी कमल मीना (भाजपा जिला उपाध्यक्ष) के नेतृत्व मे उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला मंत्री नवल मंगल , अमित शर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सीताराम गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव तथा रणप्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह महेंद्र शर्मा, ग्यारसी लाल पूर्विया , लड्डू लाल सैनी, उमाशंकर तिवारी ,राकेश शर्मा ,कैलाश पूर्विया, मुरारी जांगिड़, मुरारी सैनी , धर्मराज मीणा सुरेश कोली, रामराज खाती, जगदीश सिंह भाटी, घनश्याम पूर्विया, पपलेश गुर्जर,हरकेश गुर्जर मीठालाल गुर्जर, एवं आडवाणी गुर्जर आदि ने सामूहिक रूप से एकत्रित हो उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार के मनमानी पूर्ण रवैये पर गहरा रोष प्रकट कर एवं राज्य में व्याप्त अराजकता पूर्ण वातावरण को बदलने हेतु कठोर चेतावनी दी । मुख्य वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार जन विरोधी कार्यों की अपेक्षा जनहित में कार्य करें ,ताकि राज्य विकास के पथ पर अग्रसर हो। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि
पिछले भाजपा शासन काल में जो विकास के कार्य सुचारू थे, जिन्हें बाद में कांग्रेस सरकार ने बदनियति के चलते बंद कर दिया। उन सभी योजनाओं को जनहित में पुनः चालू किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री को चेताते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए जनता की आवाज को नहीं सुना गया तो भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।और विशाल जन आंदोलन छेड़ कर जनता के सहयोग से सरकार विरोधी मुहिम चलाई जाएगी। विपरीत परिस्थितियों के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है