आईएएस टीकाराम मीणा बने केरल राज्य के मुख्य सचिव


सवाई माधोपुर।( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा) सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखंड अंतर्गत पुरा जोलन्दा गांव निवासी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टीकाराम मीणा को केरल राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया है। तीन अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी इसी रैंक पर प्रमोट हुए हैं। इससे पूर्व मीणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित कई उच्च पदों पर रह चुके हैं। मीणा 1988 बैच के केरल केडर के आईएएस अधिकारी हैं। मीणा असिस्टेंट कलेक्टर के पद से मुख्य सचिव के पद तक पहुंचे हैं। वे वर्तमान में केरल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत है। और अभी केरल कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर का अतिरिक्त कार्यभार भी उन्हीं के पास है। यही नहीं आईएएस टीकाराम मीणा की एक बेटी भी मध्य प्रदेश केडर में आईएएस अधिकारी है। सवाई माधोपुर जिले की बौंली तहसील के एक छोटे से गांव पुरा जोलंदा में टीकाराम मीणा का जन्म 1 मार्च 1962 को कृषक जय राम मीणा की घर पर हुआ। मीणा ने प्राथमिक शिक्षा जोंलन्दा गांव के ही राजकीय विद्यालय में ग्रहण की। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की पढ़ाई  उन्होंने खिरनी कस्बे का रुख किया। इसके बाद मीणा उच्च माध्य विद्यालय सवाई माधोपुर में पढ़े-लिखे। उन्होंने स्नातक स्तर की पढ़ाई सवाई माधोपुर के राजकीय महाविद्यालय से ही पूरी की जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से किया। साधारण खेती हार परिवार से आने वाले मीणा छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। किस्मत से सिर्फ उन्हें और बड़े भाई को ही परिवार में पढ़ने का मौका मिला। उनकी मेहनत एवं लगन तथा दृढ़ इच्छाशक्ति तथा उनके माता-पिता के ही आशीर्वाद का  परिणाम है कि आज वे एक किसान पुत्र होने के बावजूद भी एक बड़े राज्य के मुखिया/ आईएएस अधिकारी के पद को सुशोभित कर रहे हैं। इसलिए आस-पास के गांवों के लोग एवं उनके मित्र तथा बड़े- बुजुर्ग उन्हें माटी का लाल कहकर पुकारते हैं। केरल मुख्य सचिव के पद पर उनकी नियुक्ति से केवल जोलंदा गांव के निवासी या ग्रामीण ही खुश नहीं है बल्कि आसपास के क्षेत्र में इस बात को लेकर लोगों में अपार खुशी है।गांव वालों का कहना है कि उन्होंने जोलंदा गांव का ही नहीं सवाई माधोपुर जिले के साथ-साथ राजस्थान राज्य का नाम भी रोशन किया है।