लखीमपुर खीरी के कस्बा भीरा में हाईवे रोड स्थित पेट्रोल पंप के निकट किसानों की सुविधाएं हेतु सफल शक्ति इंडिया लिमिटेड का वह शुभारंभ आपको बताते चलें कस्बा भीरा में किसानों के खेतों को उपजाऊ बनाने हेतु सफल शक्ति इंडिया लिमिटेड की ब्रांच का हुआ उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में आए गोला विधायक अरविंद गिरि ने सफल शक्ति इंडिया लिमिटेड ब्रांच का फीता काटकर किया उद्घाटन सफल शक्ति इंडिया लिमिटेड के (जीएम )अनिल कपूर से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि सफल शक्ति इंडिया लिमिटेड पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में किसानों की खेती करने हेतु सुविधाजनक नुकसानदायक कीड़ों हेतु सभी प्रकार की दवाइयां तथा खाद्य उपलब्ध है तथा हमने सभी ब्रांचओं में कंपनी की टीम उपलब्ध करा रखी है किसान भाई हमारी ब्रांच से सुविधा जनक किसी प्रकार जैसे दवाइयां व खाद ले जा रहे हैं और खेत में डालने पर अगर उसमें उपबरका तथा कीट नष्ट नहीं होते हैं तो हमारी कंपनी की ब्रांच को इस बात की शिकायत करें और ब्रांच की तरफ से वहां पर टीम भेजकर निरीक्षण कराके उस खेत की मिट्टी को परीक्षण हेतु कंपनी को भेजी जाएगी कंपनी की रिपोर्ट मिलने पर उस खेत में उसी प्रकार की दवाइयां व खाद्य उपलब्ध कराई जाएगी परंतु अभी तक पूरे प्रदेश के किसी भी ब्रांच से इस प्रकार की शिकायत नहीं आई हुई है तथा पताई हेतु कंपनी किसानों को परामर्श देकर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करेगी आए हुए मुख्य अतिथि गोला विधायक अरविंद गिरि ने किसानों से कहा कि सफल शक्ति इंडिया लिमिटेड की सुविधाओं को हमारे किसान भाई एक बार जरूर ले क्योंकि सरकार बहुत सी किसानों हेतु सुविधाएं निकाली है परंतु वह सभी किसान भाइयों को नहीं मिल पा रही हैं इसलिए मेरे किसान भाई कमजोर होते जा रहे हैं वहां पर कार्य कर रहे आशुतोष यादव (आर एम) , व विशाल पांडे( टी एम ,)तथा अनिल राठौर (ए म )के रूप में कार्य रद्द ह
आशीष राठौर पत्रकार(लखीमपुर खीरी)
आशीष राठौर पत्रकार(लखीमपुर खीरी)