निशुल्क नेत्र शिविर में खिचड़ी खिला कर मरीजों और उनके परिजनों की सेवा के लिए तत्पर


एनटीपीसी एससी एसटी एसोसिएशन के द्वारा किया आयोजन। और उनके परिजनों की सेवा के लिए तत्पर
विन्ध्यनगर:- पिछले तीन दिनों से एनटीपीसी विन्ध्य अस्पताल में चल रहे निःशुल्क नेत्र शिविर में काफी दूर दूर से मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मरीज अपने आंखों का ऑपरेशन करवाने विन्ध्यनगर परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती हुए है, मरीज एवम उनके परिजनों की आवश्यकता को देखते हुए एनटीपीसी एससी एसटी एसोसिएशन विन्ध्यनगर  के तत्वावधान में खिचड़ी-सब्जी सेवा का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे सैंकड़ो की  संख्या में मरीज एवम उनके परिजनों सहित समस्त हॉस्पिटल स्टाफ को भी बहुत प्रेम से खिचड़ी खिलाया, उक्त कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल के स्टाफ ने काफी सहयोग किया ।
खिचड़ी-सब्जी कार्यक्रम को अस्पताल सी एम ओ श्री ई आर मूर्ति द्वारा अपने हाथों से मरीजों को परोसकर शरू किया साथ ही हॉस्पिटल टीम के संदीप गुप्ता जी, अश्विनी श्रीवास्तव, डॉ आर चौधरी, डॉ  विजया, डॉ नीलिमा एवम टीम एनटीपीसी एससी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष भाईलाल, महासचिव रामराज मीना, रोशन बसोड़, राधेश्याम दिवाकर, स्वामीनाथ, सुरेन्द्र मीना, सुरेश अकोदिया, बंसत लाल टेकाम, रमेश ध्रुव,अरुण कुमार, मैडम सपना सहित अन्य साथीगण मौजूद रहे।