रेणु नदी में नाव पलटी दो की मौत



ओबरा-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत खैरटिया गांव के रेणु नदी तट पर नदी पार कर गुडुर गांव जाने हेतु बने घाट पर सोमवार की शाम दर्जन भर लोगो को लादकर ले जा रही नाव अचानक गहरे पानी में डूबने से अफरातफरी मच गई।लोगो की चीख पुकार सुनकर नदी तट के दोनो ओर बैठे ग्रामीण तत्काल नदी में छलांग लगाकर नौ लोगो को गहरे पानी से बाहर निकाल जान बचाई।वही दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी।दोनो महिलाओं के शवों को चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया से मंगलवार की सुबह बरामद किया गया।वहीं सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस बाहर निकाले गए सभी लोगो को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग साढे पांच बजे गुडुर गांव निवासी लगभग एक दर्जन लोग प्रतिदिन की भांति ओबरा नगर में दूध बेचकर नांव में बैठकर अपने गांव गुडुर जा रहे थे।इसी बीच पानी का तेज बहाव होने के चलते नांव अनियंत्रित होकर गहरे पानी में पलट गई।मौके पर बाहर निकाले गए ग्रामीणों के अनुसार नांव पर 35 वर्षीय रामरति पत्नी राम प्रसाद, 32 वर्षीय अंती पत्नी कृपाल, 40 वर्षीय मुनिया पत्नी बजेदर, 45 वर्षीय मुन्नी पत्नी त्रिलोकी, 48 वर्षीय सरस्वती पत्नी लक्ष्मण तथा 50 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र कलन्दर सभी निवासी गुडुर को प्रभारी निरिक्षक विजय प्रताप सिंह द्वारा चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार हेतु भिजवा दिया गया।साथ ही 45 वर्षीय लालपरी पत्नी भोला को ओबरा परियोजना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं 50 वर्षीय राधे पुत्र स्व0 मुरारी तथा 42 वर्षीय भानो देवी पत्नी राधे को उनके घर भेज दिया गया।बाहर निकाले गए लोगो के अनुसार नाव पर चालक अमरनाथ तथा गोरे सहित कुल 11 लोग सवार थे।वही मंगलवार की सुबह 76 वर्षीय प्रभावती देवी एवं 40 वर्षीय राजकुमारी देवी का शव चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया से बरामद किया गया है।वही मंगलवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुच बचाव कार्य मे जुटी रही।मौके पर एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी ओबरा भाष्कर वर्मा, प्रभारी निरिक्षक चोपन प्रवीण कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज केजी राय की मौजूदगी में शवो का पंचनामा भरने के पश्चात पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।