*पप्पू जायसवाल,क्षत्तीसगढ़*
सूरजपुर जिले के चांदनी क्षेत्र बिहारपुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति नवगई* में धान खरिदी का शुभारंभ किया गया।जिसका मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहारपुर के अध्यक्ष मंदेश गुर्जर ने किया। उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि किसान अफवाह में भ्रमित न हो उनका एक एक धान किया गया वादा के अनुसार उनका धान खरिदी किया जावेगा। समर्थन मूल्य के अलावा जो 2500 प्रति क्विंटल की दर से ही खरिदी किया जा रहा है इसके अंतर की जो राशि है उसके लिए राज्य सरकार एक समिति बनाई है जो उस समिति के तहत किसानों को बोनस राशि के तहत कुछ महिने बाद प्रदान किया जावेगा। इस शुभारंभ के दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहारपुर के उपाध्यक्ष अगस्त राम शर्मा , युवा कांग्रेस जिला सचिव जगन्नाथ सोनी , हजारी लाल गुप्ता, भैया लाल गुप्ता, धर्मजीत सिंह , सदानंद यादव प्रेम लाल जायसवाल नोडल अधिकारी समीर तिर्की एवं सहायक खाद्य अधिकारी , ग्रा० कृषि विस्तार अधिकारी सोसायटी प्रबंधक रामबहादुर जायसवाल , सहायक प्रबंधक मदन गुर्जर, लालता जायसवाल, शिवचरन कुशवाहा एवं क्षेत्र के किसान सीताराम बैश, रामनाथ पाठक, विजेंद्र, रामकुमार ने अपना धान विक्रय के लिए लाया गया तथा संपन्न हुआ।