दुर्घटनाग्रस्त गाय की सावित्री देवी ने की मदद



चोपन/सोनभद्र । चोपन रेलवे नार्दन कॉलोनी में आज सुबह एक गर्भवती गाय को अज्ञात वाहन से धक्का लगने से कुछ देर तक असहनीय पीड़ा होने के बाद उसकी मौत हो गयी।जिसके घंटो बाद संबंधित रेलवे को स्थानीय द्वारा सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही न हुवा।वही स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी प्राप्त हुवा की रेलवे विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे जनहित के कार्य पर रोक लगाते हुये रेलवे परिक्षेत्र में कार्य न करने की सख्त हिदायत दी गयी है  जिससे नगर पंचायत द्वारा कार्य रोका गया है।लेकिन आज इस रेलवे परिक्षेत्र में गौ माता के मृत होने के बाद सुबह से स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही न हुयी जो निंदनीय है। अंत मे आस-पास के रहवासियों ने आखिर में शायं 5 बजे सावित्री देवी सामाजिक कार्यकर्ता को इसकी सूचना फोन के द्वारा दिया फौरन 10 मिनट के अंदर मौके पर स्वयं पहुच सावित्री देवी ने रेलवे विभाग द्वारा इस तरह के कार्य की घोर निंदा की।व इसकी सूचना फौरन सर्वप्रथम रेलवे के अधिकारियों की दी लेकिन कोई सही जवाब न मिल सका।उसके बाद सावित्री देवी मानवता को ध्यान में रखते हुये इसकी सूचना अंत मे अधिशासी अधिकारी चोपन महेंद्र सिंह की दिया व कहा जो भी होगा रेलवे द्वारा कार्यवाही उसकी सारी जिम्मेदारी मेरी होगी फौरन गौ माता के मृत पड़े शरीर को उचित स्थान पर पहुचाने का आग्रह किया ईओ साहब ने मौके पर 10 से 15 मिनट में जेसीबी भेजवाया जिससे लोगों के मदद से मृत शरीर को उचित स्थान तक पहुचाने मे मदद हुवा।मौके पर मोना दास सर,राकेश कुमार,सूरज व अन्य लोगों ने सहयोग किया।