अजमेर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत वातावरण निर्माण कार्यशाला का आयोजन


अजमेर। समग्र शिक्षा अभियान जिला अजमेर के तत्वाधान में समावेशित शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय सीडब्ल्यूएसएन वातावरण निर्माण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को राजकीय गांधी भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय तोपदड़ा में विधिवत संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के प्रदेश प्रतिनिधि(पीसीसी) हेमंत भाटी थे जबकि अध्यक्षता पार्षद चंदन सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त निदेशक अजय गुप्ता, सहायक परियोजना समन्वयक समसा शहाबुद्दीन,जिला कार्यक्रम अधिकारी वी.डी. बुनकर, समाज सेवी वरेश भारद्वाज आदि उपस्थित थे। वातावरण निर्माण कार्यशाला के द्वितीय दिवस 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस होने के कारण रैली का आयोजन भी किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों के साथ -साथ संदर्भ व्यक्तियों (सीडब्ल्यूएसएन ) एवं विशेष शिक्षकों तथा अभिभावक गणों द्वारा भारी संख्या में भाग लिया गया। राजकीय के गांधी भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय तोपदड़ा  से दिव्यांगजन रैली को मुख्य अतिथि हेमंत सिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  जो कि तोपदड़ा क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए अंत में तोपदड़ा स्कूल पर ही आकर संपन्न हुई। मंगलवार को वातावरण निर्माण कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें दिव्यांग बालक बालिकाओं ने एकल गायन ,एकल नृत्य, एवं सामूहिक नृत्य जैसी  लेकर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व सोमवार को विभिन्न स्पर्धाओं जैसे रुमाल झपट्टा, जलेबी रेस, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ पोस्टर एवं चित्रकला, ब्रेल लेखन एवं ब्रेल पठन आदि भी आयोजित की गई । जिसमें विजेता एवं विजेता रहे छात्र-छात्राओं को 3 दिसंबर को आयोजित समारोह में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में अतिथि द्वारा पौधारोपण भी किया गया। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भामाशाह वरिष्ठ भारद्वाज एवं उनकी  के द्वाराकार्यक्रम में शामिल प्रत्येक सीडब्ल्यूएसएन बच्चे को (दिव्यांग बच्चों) को  पुरस्कारस्वरूप ईनामे बांटी गई। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा भी स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पारितोषिक देखकर लाभान्वित भी किया गया। कार्यक्रम में अंध विद्यालय एवं बधिर विद्यालय,मीनू मनोविकास मंदिर चचियावास के साथ-साथ अजमेर शहर सहित  किशनगढ़ ,श्रीनगर अरांई ,पीसांगन, जवाजा, मसूदा,केकड़ी, सरवाड़ आदि ब्लॉकों से भी विभिन्न श्रेणी के विशेष आवश्यकता वाले तकरीबन 250 बच्चों ने 30 से अधिक अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति( सी डब्ल्यू एस एन) एवं विशेष शिक्षक तथा समग्र शिक्षा अभियान के कार्मिक  भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर स्थानीय संस्था प्रधान अनीता शर्मा, जिला समन्वयक समावेशी शिक्षा दिनेश कुमार सैनी, संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) जगदीश प्रसाद शर्मा चंद्रशेखर शर्मा, (,किशनगढ़) जोधराज सिंह भाटी राजेश शर्मा(सरवाड़), सलीम मंसूरी राजेश कुमावत (पीसांगन), स्नेह लता जवाजा, सुनीता सिंह राठौड़ (श्रीनगर) आदि भी उपस्थित थे।