कानपुर नगर में आज मनाया जाएगा श्री बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा वार्षिकोत्सव


Hair om
कानपुर नगर, एक वार्ता के दौरान श्री बांके बिहारी जी सेवा समिति के सदस्यो द्वारा बताया गया कि समिति अपना
17वां महोत्सव 29 दिसम्बर को बना रही है, जिसका शुभारम्भ सुन्दर काण्ड के पाठ के साथ होगा तथा दिनभर भगवान
श्री बाकेबिहारी जी और राधा रानी के मुधरभजनोसे प्रभु को रिझाया जायेगा।
                बताया गया कि कार्यक्रम माल रोड स्थित गीतांजली गेस्ट हाउस में होगा और प्रभु को छप्पन भोग?
बाल भोग व 36 व्यंजन का भोग लगाया जायेगा साथ ही अति दुर्लभ चरण दर्शन भी कराये जायेगे। दरबार को बाग-
बगीचे का स्वरूप दिया गया है, जिसमें भगवान मोर के ऊपर विराजमान होगे वहीं जयपुर से आये कारीगर द्वारा दरबार जाया जारहा है। आयोजन कमल किशोरजी गोस्वामी जी के सानिध्य में होगा। वहीं 5 जनवरी 2020 रविवार को भंडारे
का आयोजन नयागंज चैराहे पर किया गया है। वार्ता में रोहित कुमार भगत, विजय गुप्ता, रामसेवक अग्रवाल, आशीष खंडेलवाल,
पंकज गुप्ता, पवन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।