खेत मे पानी लगाकर लौटे किसान की ठंड लगने से मौत


कोंच(जालौन)-तहसील क्षेत्र के नदीगांव निवासी एक किसान अपने खेत में लगी फसल में पानी लगाकर लौट रहा था तभी रास्ते में लौटते समय कपकपाकर सड़क पर गिर गया परिजन उसे सीएचसी लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 नदीगांव निबासी के कौसलेश कुमार रजक उम्र 52 वर्ष पुत्र शंकरलाल वह दिन में आने खेत पर पहुच गया जहाँ पर उसने अपनी फसल में पानी लगाया जब पानी पूरी तरह लग गया तो वह साइकिल से अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में ही उसे सर्दी लगने लगी जिससे वह कपकपाकर सड़क पर जा गिरा वहां से निकल रहे ग्रामीणों ने उसे देख कर वह सीएचसी लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनकर परिजन एवं मोहल्ले में सन्नाटा छा गया म्रतक के पुत्र संजीब कुमार ने बताया कि वह दिन में ही गेंहू की फसल में पानी लगाने के लिए घर से गए थे उन्हें ठंड लग गयी  जहां उनकी मृत्यु हो गयी।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहदम*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*