नोएडा, रेहड़ी पटरी फुटपाथ के पथ विक्रेताओं के विभिन्न लंबित मुद्दों/ मांगों पर सोमवार 30 दिसंबर 2019 को दोपहर 2:00 बजे नगर मजिस्ट्रेट श्री शैलेंद्र मिश्रा जी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा प्राधिकरण और पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई जिसमें यह सहमति बनी कि नगर पथ विक्रय समिति में रेहड़ी पटरी संगठनों से 5 प्रतिनिधियों को स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा, जिन विक्रेताओं के आवेदन जमा नहीं है उनके लिए शीघ्र तिथि घोषित कर आवेदन लिए जाएंगे तथा जिन लोगों के सर्वे व ड्रा नहीं हो पाए हैं उसे शीघ्र किया जाएगा, वेंडर्स को आवंटित जगह की आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा, जो पथ विक्रेता हाई कोर्ट में आवेदन कर रखे हैं उनकी अपील को आवेदन मानकर उन्हें भी लाइसेंस देकर जगह आवंटित कर दी जाएगी, सेक्टर 126 नोएडा में शनिवार को हुई तोड़फोड़ की घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी साथ ही प्राधिकरण ने फिर सहमति दी कि वेंडिंग जोन बनाने की कार्रवाई पूरी होने तक किसी को भी नहीं हटाया जाएगा, किराया व एडवांस के मुद्दे पर प्राधिकरण के ओएसडी श्री इंदु प्रकाश ने बताया कि विकलांग को किराए में छूट दी जाएगी और जो बहुत ही गरीब होगा उसका आवेदन प्राप्त होने पर जांच कर निर्णय लिया जाएगा जिस पर पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि सहमत नहीं हुए और मांग किया कि विकलांग, वृद्ध, विधवा व बेसहारा को निशुल्क लाइसेंस दिए जाएं और शेष पथ विक्रेताओं को लखनऊ में लागू शुल्क के बराबर शुल्क लिया जाए जिस पर प्राधिकरण के अधिकारी इंदु प्रकाश जी ने कहा कि वे पुनः इस मुद्दे पर सीओ मैडम से बातचीत करेंगे साथ ही पथ विक्रेता के प्रतिनिधियों की यह भी आपत्ति रही की सहमति देने के बाद भी प्राधिकरण और पुलिस पथ विक्रेताओं को परेशान कर रही है जगह-जगह हटाने व उजाड़ने की कार्रवाई हो रही है साथ ही पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधियों ने साफ कर दिया कि वह इस मुद्दे पर अपने आंदोलन को जारी रखेंगे।
पथ विक्रेताओं की ओर से गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, भरत डेंजर, रविंद्र कुमार साह, रामदीन, राजू सिंह राणा, मंजूराय, भीखू प्रसाद, श्याम किशोर गुप्ता आदि ने हिस्सा लिया।
गंगेश्वर दत्त शर्मा
महामंत्री
पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू
9811595701