नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा ने निकाला जुलूस



माधोपुर।( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा)नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में विशाल यज्ञ जनसमर्थन मार्च में हिस्सा लेने हेतु गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय एवं सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से सैकड़ों भाजपाईयों ने राजधानी जयपुर कि और कूच किया। शुक्रवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम  ( CAA )के समर्थन में एवं राज्य सरकार से इस अधिनियम के लाभार्थियों को उनका अधिकार दिलवाने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक(गवर्नमेंट हास्टल) से सिविल लाइन्स फाटक तक विशाल जन समर्थन मार्च एवं राज्य सरकार के दोगलेपन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में अन्य जिलों के साथ साथ सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी से भी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
पूरे राज्य भर से एकत्रित हजारों की संख्या में शामिल भाजपाइयों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री  अमित शाह  का नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने के लिए धन्यवाद  तो ज्ञापित किया ही साथ ही साथ राजस्थान में शीघ्र- अतिशीघ्र सीसीए लागू करने की पुरजोर मांग की। इसके लिए
भाजपाइयों ने CAA और NRC के समर्थन में विशाल जनसमर्थन मार्च निकालकर राजस्थान सरकार पर खासा दबाव भी बनाया । भाजपा के उच्च पदाधिकारियों एवं वक्ताओं ने कहां की कांग्रेस नीत सरकार राजस्थान में CAA को जल्द से जल्द लागू कर उन अल्पसंख्यक विस्थापितों को भारत की नागरिकता देने का काम करे जो पाकिस्तान , बांग्लादेश और अफगानिस्तान में सिर्फ मुस्लिम नही होने के कारण बेइंतिहा जुल्मों के सताए हुए है ,और भारत मे अपने धर्म के साथ सम्मान की जिंदगी जीना चाहते है ।
इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया,राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना,नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया,उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,पूर्व जिला महामंत्री जमनालाल बैष्णव,मनोज कुनकटा,भवानी मानपुर,सतवीर रेंडायल सहित हजारों भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तथा हिंदूवादी संगठनों के सदस्य मौजूद रहे। हां जी बोलिए