अपने बच्चों को सिखाएं स्वस्थ रहने के गुण और दे योग की जानकारी डॉ राजकुमार प्रजापत



दुद्धी/आश्रम/सोनभद्र/शनिवारबनवासी सेवा आश्रम में इलाज के साथ बीमारी न हो, स्वस्थ जीवन  कैसे रहे व  योगस्वास्थ्य शिक्षा से  उपचार कैसे करता है। युवा सहयोगी डा. राजकुमार रजावत जी जो फिजियोथेरेपिस्ट हैं जो चाहते है मनुष्य का चरित्र और स्वास्थ्य दोनों को ठीक रखना चाहिए। बनवासी सेवा आश्रम आरोग्य केंद्र के सौजन्य से डा. रजावत जी के सहयोग से जीवनशाला बकुलिया व फरीपान  के 400  बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली  में योगाभ्यास पर चर्चा किया।उन्होंने हर प्रकार के बीमारी व दर्द के लिए शरीर के अंगों का योगाभ्यास कराया और बताया कि इसे नियमित करें तो उन्हें को बीमारी नहीं होगा। बच्चे और शिक्षक बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। प्रधानाध्यापक ओंकार पाण्डेय जी व डा. सुभाष प्रसाद शाही जी ने डा. राजकुमार रजावत जी धन्यवाद देते हुए पुनः आगमन के लिए निवेदन किया।