सवाई माधोपुर राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन


सवाई माधोपुर।( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा में मंगलवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल थे। जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जय सिंह भारद्वाज, चौथ माता मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी शक्ति सिंह, एसटी मोर्चा के बाबूलाल मीणा एवं स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच शीतल पहाड़िया आदि मंचासीन अतिथि थे । मुख्य अतिथि द्वारा छात्र संघ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और मंचासीन अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में नवनियुक्त छात्रसंघ  कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई। विगत दिवस राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( एबीवीपी) के  बैनर तले छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कीर्ति वर्मा एवं महासचिव पद पर मेहरुन्निशा ने जीत दर्ज की थी। जिसके चलते मंगलवार को महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। शपथ ग्रहण के मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष कीर्ति वर्मा द्वारा अध्ययन - अध्यापन संबंधी समस्याओं को लेकर मंचासीन अतिथियों को अपनी ओर व्यथा बताई गई। वर्मा ने मंच से बोलते हुए कहा कि, महाविद्यालय फिलहाल केवल एक ही शिक्षक के भरोसे संचालित है ऐसे में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से चौपट बनी हुई है । जबकि इस मामले को लेकर कई मर्तबा धरना प्रदर्शन तथा रिक्त पद भरने की मांग करने के बावजूद भी किसी  प्रकार की व्यवस्था राज्य सरकार एवं संबंधित विभाग द्वारा नहीं की गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि गोठवाल ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि पिछली सरकार के समय महाविद्यालय में 4 शिक्षक कार्यरत थे लेकिन अब केवल एक ही शिक्षक होने से समस्या उत्पन्न हो चली है। जो की अध्ययनरत बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, और वर्तमान राज्य सरकार की नाकामियों का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। और तो और छात्र हित में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु उनके द्वारा छात्रों एवं उनके अभिभावकों के सहयोग से आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। गोठवाल ने शैक्षणिक मामलों को लेकर हो रही समस्या पर लोगों की पीड़ा को देखते हुए शैक्षणिक समस्या के समाधान का भरसक प्रयास करने का आश्वासन दिया, साथ ही सरकार को चेताया कि यदि छात्र-छात्राओं की समस्या का समय रहते हुए समाधान नहीं हुआ तो वह किसी भी प्रकार के आंदोलन से गुरेज नहीं करेंगे। कार्यक्रम में मंचासीन ग्राम पंचायत सरपंच शीतल पहाड़िया ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की और शैक्षणिक समस्याओं के समाधान हेतु  छात्रों की परेशानी को दूर करने का हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य ऋषिकेश मीणा ने भी महाविद्यालय की समस्या सभी आगंतुक के समक्ष रखी। और कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।  उद्घाटन समारोह के मौके पर मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जय सिंह भारद्वाज, मनीष शर्मा, चौथ माता ट्रस्ट पदाधिकारी शक्ति सिंह, राष्ट्रीय मोर्चा के बाबूलाल मीणा आदि ने भी उपस्थित संभागीयों को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने महाविद्यालय में भामाशाहों के जरिए बालकों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु पानी की टंकी  तथा शौचालय निर्माण कराने की घोषणा भी मंच से की। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं दर्जनों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।