बिहारपुर चांदनी सूरजपुर जिले के दूरस्थ अंचल बिहारपुर कॉल सोपारा प्राथमिक पाठशाला के पास में नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें कलश यात्रा बिहारपुर कोलसोपारा से ग्राम पंचायत नौगई छमुहवा नदी से जल उठाया गया।जिसमें दूर-दूर से आए हुए साधु संतों के द्वारा सदउपदेश श्रवण करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा तथा समय अनुसार यज्ञ कार्य पूजन, हवन, परिक्रमा चलता रहेगा श्री राम कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक प्रतिदिन होगा। दुर्गा सप्तशती पाठ प्रारंभ 2 दिसंबर से होगा अग्नि स्थापना हवन प्रारंभ 3 कन्या पूजन कन्या भोजन 9 दिसंबर यज्ञ पूर्णाहुति भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान यज्ञ आयोजक संत श्री गजानंद जी महाराज बाल व्यास आचार्य पंडित योगेंद्र कुमार दुबे के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से सभी ग्रामीण उपस्थित होकर भारी संख्या में भाग ले रहे हैं।
श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन संपन्न
बिहारपुर चांदनी सूरजपुर जिले के दूरस्थ अंचल बिहारपुर कॉल सोपारा प्राथमिक पाठशाला के पास में नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें कलश यात्रा बिहारपुर कोलसोपारा से ग्राम पंचायत नौगई छमुहवा नदी से जल उठाया गया।जिसमें दूर-दूर से आए हुए साधु संतों के द्वारा सदउपदेश श्रवण करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा तथा समय अनुसार यज्ञ कार्य पूजन, हवन, परिक्रमा चलता रहेगा श्री राम कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक प्रतिदिन होगा। दुर्गा सप्तशती पाठ प्रारंभ 2 दिसंबर से होगा अग्नि स्थापना हवन प्रारंभ 3 कन्या पूजन कन्या भोजन 9 दिसंबर यज्ञ पूर्णाहुति भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान यज्ञ आयोजक संत श्री गजानंद जी महाराज बाल व्यास आचार्य पंडित योगेंद्र कुमार दुबे के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से सभी ग्रामीण उपस्थित होकर भारी संख्या में भाग ले रहे हैं।