संत कबीर नगर प्रभा ग्रुप में गरीब बच्चों के लिए दान किए कंबल



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - कड़ाके की ठंड को देखते हुए जनपद मे शासन द्बारा संचालित सभी कस्तूरबा विद्यालयो के छात्र - छात्राओ मे प्रभा ग्रुप के सौजन्य से लोकप्रिय जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को तीन सौ कंबल एवं इक्कीस गरम हवा  देने वाली मशीने भेंट की गयी । उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभा ग्रुप के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गलन एवं ठिठुरन भरी सर्द मौसम को देखते हुए गरीब असहाय एवं लाचार मासूम छात्र - छात्राओ का जीवन व पठन - पाठन प्रभावित न हो को देखते हुए प्रभा ग्रुप अपनी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए माननीय जिलाधिकारी को तीन सौ कम्बल एवं इक्कीस ब्लोअर व स्वेटर टोपी मफलर को सौंप कर आम जनमानस को यह एहसास कराया है कि इन्सान को अपनी जिम्मेदारी दायित्वो को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करते रहना चाहिए । चाहे वह जिस किसी भी क्षेत्र मे हो । समाजिक समरसता सांप्रदायिक सौहार्द सब कुछ अपने मे समेटे हुए नित निरन्तर अपनी मंजिल की तरफ चाहे वह राजनैतिक क्षेत्र हो चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे वह सामाजिकता का क्षेत्र हो अग्रसर होते हुए द्वेष ईर्ष्या रखने वालो की बिना परवाह किये सेवा भाव मे अपने आप को समर्पित करते हुए रहीम के उस दोहे को चरितार्थ करते हुए " जो रहीम उत्तम प्रकृति का करि सकत कुसंग । चंदन विष व्यापे नही लिपटे रहत भुजंग ॥
इस अवसर पर विजय राय , अजय भारद्वाज , रीतेश तिवारी , राजेश गुप्ता , नीरज सिंह , व प्रभा ग्रुप के शिक्षाविद व गणमान्य उपस्थित रहे ।