अखिल भारतीय कोली समाज रजिस्टर्ड नई दिल्ली शाखा मध्य प्रदेश सर्व कोरी कोरी समाज कल्याण महासभा का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आज भोपाल के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 के पास आयोजित हुआ। युवक युवती परिचय सम्मेलन में ५०० से अधिक युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया।
परिचय सम्मलेन में जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, , पूर्व महापौर सुनील सूद , अखिल भारतीय कोली समाज के प्रदेश पूर्व विधायक कमलापत आर्य, कैलाश वेगवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पी एल तंतुवाय, भावना पंथी, सुरेश पंथी , अध्यक्ष पूनम वर्मा , और पूर्व आईपीएस तथा पूर्व विधायक कमलापत आर्य, विपिन कुमार कोरी, अमरदीप चंसोरिया ने भगवान बुद्ध और कबीर दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया ।
जीवनसाथी शासकीय सेवा या अच्छा बिजनेस करना व्यवसाय करने वाला घर परिवार को लेकर चलने वाला होना चाहिए जैसी अपेक्षाएं व्यक्त करते इस तरह की बातें विवाह योग्य युवतियों ने परिचय सम्मेलन के दौरान कही। वहीं युवकों ने अपना परिचय देते हुए कहा कि जीवनसंगिनी पढ़ी लिखी तथा घर को चलाने वाली होनी चाहिए और परिवार को साथ लेकर चले।
मध्य प्रदेश सर्व कोरी कोरी समाज कल्याण महासभा नवल किशोर पंथी द्वारा परिचय सम्मेलन के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को बंद करने का संकल्प लिया गया साथ ही समाज के लोगों ने पॉलिथीन का बहिष्कार करने वह थैले का उपयोग करने का भी संकल्प लिया । उन्होंने आगे बताया कि आज परिचय सम्मेलन में सभी वर्ग महावर साकेत अंतवास धीमान कोठार एक साथ एक मंच पर पहुंचे और समाज में एकता का संदेश दिया।
साथ ही रोटी और बेटी व्यवहार करने का भी संदेश दिया गया पंथी ने आगे कहा कि परिचय सम्मेलन कराने का उद्देश्य महंगी शादी दहेज प्रथा तथा रूढ़ियों का अंत करना है हम चाहते हैं कि बेटी को पढ़ाएं समाज में उनकी कम हो रही संख्या चिंता का विषय है इसलिए बेटियों को आगे बढ़ाएं इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाज में नशा मुक्ति एक अभिशाप है जिसे दूर करना है तथा लोग नशा से परहेज करें इसके अलावा कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया पति ने कहा कि सभी जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसका भरण पोषण करें।
सुरेश पंथी कल्लू भैया ने बताया कि आज कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के करीब 500 युवक-युवतियों ने परिचय दिया ।
मुकेश पंथी , दीपक पंथी ने सभी आगंतुक मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर वीरेंद्र सूत्र कार, दुलीचंद शाक्य, नंदकिशोर, दिलीप वेगोरिया , लकी कबीरपंथी, हर्ष पंथी, संगीता कबीर पंथी, गीता पंथी हीरामणि पुरिया, किरण पंथी सहित परिचय सम्मलेन में लगभग 4000 से अधिक संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।