जयपुर 15 दिसम्बर। दौसा जिले की नांगल राजावतान पुलिस ने जहर खुरानी कर ट्रक लूट करने वाली ताहीर गैंग का खुलासा कर लगभग 70 लाख का माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी फरीद खान उर्फ बबलू पठान पुत्र श्री आलमशेर खां हाजी कॉलानी थाना चौमू जिला जयपुर का रहने वाला है। प्रारम्भिक जानकारी में आरोपी के विरुद्ध चोमू व संजय सर्किल थाने में 7 मामले दर्ज होना सामने आया है।
एसपी दौसा श्री प्रह्लाद कृष्णिया ने बताया कि 11 सितम्बर,19 को इलाका थाना बसवा जिला दौसा के मेगा हाईवे पर दिल्ली से ट्रक में परचूनी का माल भरकर बैगंलोर जा रहा था। जब ट्रक अलवर पहुचा तो दो व्यक्ति लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठ गये और रास्ते में ज्यूस पैक करवा लिया और बसवा के पास पहुचे तो ट्रक चालक गाडी के रस्से खिचनें लग गया उसी समय ज्यूस में नशीला पदार्थ मिला दिया और चालक को वही ज्यूस पीला दिया जिससे ट्रक चालक बेहोश हो गया। चालक को बेहौषी की हालत में रस्सी से बांध कर सूनसान जगह पर पटक कर माल से भरा ट्रक को लेकर फरार हो गये। इस संबंध में पुलिस थाना बसवा पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाष शुरू की गई।
प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां द्वारा एएसपी दौसा श्री अनिल चौहान व सीओ श्री मनराज मीणा आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना नांगल राजावतान जिला दौसा श्री कमलेश चौधरी के नेतत्व में टीम का गठन किया गया।
मेगा हाईवे पर हुई जहर खुरानी कर ट्रक लूट की घटना में टीम द्वारा जहर खुरानी करने वाली गैंगों पर नजर रखी गई व लूट का माल खरीदने वाले व्यापारियों पर निगरानी रखी गई व तकनीकी अनुसंधान करते हूए लूट का माल खरीदने वालो का नामजद करते हुए गैंग का पर्दाफाष कर आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग 70 लाख की कीमत का माल बरामद करने में सफलता हासिल की गई। गैंग का पर्दाफाष करने में दौसा की साईबर सैल टीम का विषेष योगदान रहा है।
*तरीका वारदात -*
जहर खुरानी गैंग का सरगना ताहीर मेंव गैग का संचालन करता है व अपने गुरगो द्वारा हाईवे पर माल भरकर आने जाने वाले ट्रको में लिफ्ट लेकर चालक को चाय या ज्यूस में नषीला प्रदार्थ मिलाकर ट्रक चालक को पीला देते है और चालक को बेहौषी की हालत में रस्सी से बांध कर सूनसान जगह पर पटक जाते है और ट्रक को लेकर फरार हो जाते है उसमें भरे हुए माल को अपने गोदामों में खाली कर ट्रक को रोड किनारे खडा कर जाते है। इस प्रकार वारदात को अंजाम देते है।
*अन्य वारदातो का खुलासा-* राजस्थान में हुई इस प्रकार की वारदातों के संबंध में मुल्जिम से गहनता से पुछताछ की जा रही है और अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है ।