*अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन सिंगरौली जिले के नवप्रवाह के दिव्यांग बच्चों के बीच धूमधाम से मनाया गया, दिव्यांग बच्चों के बीच 73 वा जन्मदिन में केक काटकर एवं मिष्ठान खिलाकर जन्मदिन मनाकर दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की कामना की, उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पूर्व सांसद तिलकराज सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि
सोनिया गांधी अक्टूबर १९९९ में बेल्लारी, कर्नाटक से और साथ ही अपने दिवंगत पति के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी, उत्तर प्रदेश से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ीं और करीब तीन लाख वोटों की विशाल बढ़त से विजयी हुईं। १९९९ में १३वीं लोक सभा में वे विपक्ष की नेता चुनी गईं, कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने श्रीमति गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि २००४ के चुनाव से पूर्व आम राय ये बनाई गई थी कि अटल बिहारी वाजपेयी ही प्रधान मंत्री बनेंगे पर सोनिया ने देश भर में घूमकर खूब प्रचार किया और सब को चौंका देने वाले नतीजों में यूपीए को अनपेक्षित २०० से ज़्यादा सीटें मिली सोनिया गांधी स्वयं रायबरेली, उत्तर प्रदेश से सांसद चुनी गईं, राम शिरोमण सावाल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ने कहा कि एन डी ए के नेताओं ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल पर आक्षेप लगाए उसके बावजूद भी देश की जनता ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने पर अपना भरोसा जताया उन्होंने त्याग करते हुए मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाया, नवप्रवाह समिति के अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने उक्त अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवप्रवाह समिति दिव्यांग बच्चों के लिए 15 वर्षो से काम कर रही गई श्री अमित द्विवेदी ने बताया कि इस समिति में नेत्रहीन -मूक बधिर व मानसिक बच्चे निवास करते हैं संस्था का मूल उद्देश्य इन दिव्यांग बच्चों को स्वावलंबी बनाकर अपने पैरों में खड़ा करना संस्था का मूल उद्देश्य है और यह संस्थान 15 वर्षों से लगातार इस काम को कर रही है उक्त अवसर पर रमाशंकर शुक्ल अनिल सिंह (संगठन प्रभारी), अरुण सिंह (जिला उपाध्यक्ष),राम गोपाल पाल (अध्यक्ष) असंगठित कामगार कांग्रेस, सुदामा कुशवाहा, उसैद हसन सिद्दीकी, राम ब्रिज कुशवाहा, अभिषेक द्विवेदी, दीपक तिवारी, निर्मल उपाध्याय, दीपक पाठक ,पंकज पाठक, पंकज यादव , राजेंद्र सिंह गौड़ ,वीरेश सिंह गोड, अश्वनी सिंह ,रमाशंकर पनिका ,अमित द्विवेदी (अध्यक्ष) नवप्रवाह समिति एवं प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,अधीक्षक बिप्रधर द्विवेदी नवप्रवाह समिति के सदस्य गन मौजूद रहे