आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर की मासिक बैठक आयोजित



 आदमी पार्टी गौतम बुद्ध  नगर की मासिक बैठक आज दिनांक 1 दिसंबर 2019 को सेक्टर 21A नोएडा स्टेडियम में आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रभारी विकास शर्मा मौजूद रहे ।

    बैठक में आज पार्टी के विस्तार और प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान ( जो कि 31 दिसंबर 2019 तक प्रदेश द्वारा बढ़ा दिया गया है) व पिछले कार्यो की समीक्षा और आगे सदस्य्ता अभियान को गति देने पर चर्चा हुई जिसमें सर्वसंम्मति निर्णय लिया गया कि दिसंबर माह के सदस्यता अभियान के लिए पार्टी के नेताओं को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें गुड्डू यादव, प्रशांत रावत, मुकुल त्यागी को नोएडा विधानसभा के लिए सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त किया गया है ग्रेटर नोएडा एवं दादरी के लिए फरमान सैफी अजय कुमार और महिला विंग की अध्यक्ष अलीका अलीक को सदस्यता अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिये संतोष कुमार  को सदस्यता अभियान प्रभारी बनाया गया है जेवर विधानसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में उपाध्यक्ष अनिल चेची राहुल सेठ दिलदार अंसारी,उमेश गौतम,संजीव निगम सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी गई है ।आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है अगले कुछ दिनों में पार्टी के जिला अध्यक्ष नोएडा महानगर, नॉएडा विधानसभा,ग्रेटर नोएडा नगर कार्यकारिणी सहित प्रकोष्ठ के महत्वपूर्ण पदों पर नए लोगों की नियुक्तियां करेंगे ।
              बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आगामी 2022 के विधान सभा की तैयारियों में अभी से लग जाना चाहिए क्योंकि दिल्ली विधानसभा के चुनाव के बाद हमारा शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह से यूपी को फोकस करेगा और यहां पार्टी की गतिविधियों को बढ़ाएगा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने सभी प्रकोष्ठ और विधानसभा अध्यक्षों से कहा है कि जिले में बहुत सारे स्थानीय मुद्दे हैं जिन पर कोई भी अन्य दल कार्य नहीं कर रहा वह सिर्फ वोटों की राजनीति करते हैं वोटों के टाइम पर जनता के पास आते हैं हमारी पार्टी इन पार्टियों से अलग है हम यहां के किसानों की स्कूलों की फीस बृद्धि, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ , निजी अस्पतालों की लूट और सरकारी अस्पताल की दुर्दशा आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करेगी।

             आज की बैठक में प्रमुख रूप से जिला  प्रवक्ता प्रोफ़ेसर ए के सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्यों में राकेश सिसोदिया,जय किशन जयसवाल वीरेन चौधरी प्रदीप सुनाइया, अब्दुल माजिद, केशव उपाध्याय ,अजय कुमार राजेंद्र तोमर तथा जबर सिंह केन्थुरा राजकुमार प्रसाद, एडवोकेट मनीष सचान, श्रीराम भगत,मुकुल त्यागी, परिमल डेबनाथ,आर सिह, परवेज़ साजत,मो आसिफ, हरिओम आदि मौजूद रहे

संजीव निगम