बाराबंकी जनहित एकता संगठन की मासिक बैठक संपन्न


बाराबंकी 15 दिसंबर जनहित एकता संगठन के संस्थापक /अध्यक्ष अकबर शाह की अध्यक्षता में मासिक बैठक जेब्रा पार्क के पास पल्हरी चौराहा पर कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि भारत सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी, विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र सिंह एडवोकेट रहे, बैठक में जनसमस्याओं पर समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के निवारण हेतु विशेष रूप से चर्चा हुई, किसानों पर पराली जलाने के नाम पर तमाम गलत तरीके से एफ आई आर पंजीकृत कर अर्थदंड वसूला जाना, आबादी के अंदर कचरा फैक्ट्री, राइस मिलें व अन्य प्रदूषित कारखानों को चिन्हित कर उन्हें आबादी से  दूर स्थानांतरित किए जाने व पारिजात वृक्ष ग्राम बरोलिया को प्रदूषण से बचाने व रखरखाव हेतु उचित कदम उठाए जाने व अधिकारियों के माध्यम से उक्त के विषय में कार्यवाही करवाए जाने हेतु अकबर शाह द्वारा लोगों को आश्वासत किया गया, रामसनेहीघाट तहसीलदार के कार्य काले कारनामों को लेकर आंदोलन किया जाएगा, बैठक में यह भी बात सामने आई कि काश्तकारों  की केसीसी का 1 लाख रूपये जो सरकार द्वारा माफ किया गया था उसमें तमाम किसानो के कर्ज माफ नहीं हुए जिन्हें चिन्हित कर पुनः आवेदन करवाकर उनके कर्ज माफ किए जाएं और प्रधानमंत्री आवास पात्र व्यक्तियों को आवंटित किए जाएं
     बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्मी नारायण यादव, दिनेश सिंह, रामगोपाल, मास्टर विजयपाल, राम सिंह चौहान, अब्दुल कादिर, गुड्डू ,शिव मगन, परशुराम यादव आदि लोग उपस्थित रहे