मलारना डूंगर। (रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा) उपखंड क्षेत्र के गंभीरा गांव में स्थित बाग वाले बालाजी के स्थान पर सोमवार को स्वर्गीय जय नारायण की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में तकरीबन 101 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार थे। जबकि कार्यक्रम में गंभीरा के पूर्व सरपंच देवपाल मीणा एवं हथडौली ग्राम पंचायत सरपंच भैंरूलाल मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए स्थानीय विधायक दानिश अबरार ने रक्तदान को महादान की संख्या दी। और कहा कि इस तरह के आयोजन समुदाय के बीच होते रहने चाहिए क्योंकि रक्तदान शिविर में एकत्रित रक्त या खून से किसी जरूरतमंद/बीमार की जान बचाई जा सकती है। पूर्व सरपंच देवपाल मीणा ने रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य का कार्य बताया जबकि रक्तदान शिविर से प्रभावित होकर हथोडौली सरपंच भैंरूलाल मीणा ने 15 फरवरी 2020 को शहीद रघुवीर मीणा फाउंडेशन बोंली तथा सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में अगला शिविर लगाने की घोषणा तक कर डाली। ग्रुप संचालक एम.पी. मीणा ने बताया कि रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले रक्त वीरों को अतिथियों की ओर से निःशुल्क टी- शर्टे व मफलर बांटे गए। साथ ही रक्त वीरों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के ग्रुप संचालक एम.पी. मीना ( गंभीरा) सहित कालू नाम जोलंदा, लखपत मीणा लोधी पुरा, रुकमकेश मीणा पीपलवाड़ा ,मनराज मीणा मांगरोल, रवि मीणा गंभीरा, नेतराम मीणा पीपलवाड़ा, समेत ग्रुप के अधिकांश सदस्य मौके पर मौजूद रहे।
राजस्थान के मलारना डूंगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
मलारना डूंगर। (रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा) उपखंड क्षेत्र के गंभीरा गांव में स्थित बाग वाले बालाजी के स्थान पर सोमवार को स्वर्गीय जय नारायण की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में तकरीबन 101 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार थे। जबकि कार्यक्रम में गंभीरा के पूर्व सरपंच देवपाल मीणा एवं हथडौली ग्राम पंचायत सरपंच भैंरूलाल मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए स्थानीय विधायक दानिश अबरार ने रक्तदान को महादान की संख्या दी। और कहा कि इस तरह के आयोजन समुदाय के बीच होते रहने चाहिए क्योंकि रक्तदान शिविर में एकत्रित रक्त या खून से किसी जरूरतमंद/बीमार की जान बचाई जा सकती है। पूर्व सरपंच देवपाल मीणा ने रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य का कार्य बताया जबकि रक्तदान शिविर से प्रभावित होकर हथोडौली सरपंच भैंरूलाल मीणा ने 15 फरवरी 2020 को शहीद रघुवीर मीणा फाउंडेशन बोंली तथा सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में अगला शिविर लगाने की घोषणा तक कर डाली। ग्रुप संचालक एम.पी. मीणा ने बताया कि रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले रक्त वीरों को अतिथियों की ओर से निःशुल्क टी- शर्टे व मफलर बांटे गए। साथ ही रक्त वीरों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के ग्रुप संचालक एम.पी. मीना ( गंभीरा) सहित कालू नाम जोलंदा, लखपत मीणा लोधी पुरा, रुकमकेश मीणा पीपलवाड़ा ,मनराज मीणा मांगरोल, रवि मीणा गंभीरा, नेतराम मीणा पीपलवाड़ा, समेत ग्रुप के अधिकांश सदस्य मौके पर मौजूद रहे।