सवाई माधोपुर में मीणा रोजगार सेंटर की ओर से एक निजी एटीएम की हुई शुरुआत



सवाई माधोपुर। (रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा) मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के मलारना चौड़ कस्बे में ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर मीणा रोजगार सेंटर की ओर से एक निजी प्राइवेट कंपनी के एटीएम की शुरुआत बुधवार को की गई। मीणा रोजगार सेंटर के प्रबंधक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि एटीएम का उद्घाटन आचार्य पंडित गोविंद प्रसाद उपाध्याय के मंत्रोच्चारण के बीच चीफ कंट्रोलर ऑफ रेलवे तुलसीराम मीणा एवं बैंक मैनेजर मुनेश मीणा द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच नाथूलाल कोली एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। मीणा ने बताया कि एटीएम मशीन से सभी बैंकों की राशि निकाली जा सकेगी, यही नहीं एटीएम द्वारा 13 बैंकों में राशि जमा कराने की सुविधा भी हर समय उपलब्ध रहेगी। जिसके चलते मलारना चौड़ कस्बे के वाशिंदों के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी रुपए के लेनदेन एवं आसानी से पैसा प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य कर्मचारियों से लेकर किसानों एवं मजदूर लोगों को एटीएम से पैसा निकालने और जमा कराने में आसानी रहेगी। ज्ञातव्य है कि वैसे तो मलारना चौड़  कस्बा स्थित बस स्टैंड मुख्यालय पर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम है, लेकिन सही सार- संभाल के अभाव में एटीएम का प्रभावी उपयोग जनता के लिए लाभप्रद साबित नहीं हो रहा है। क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम निरंतर सेवाएं देने में असमर्थ है।  अब इसमें बैंक कर्मियों की लापरवाही कहें या अन्य किसी प्रकार की विद्युत या इंटरनेट संबंधी समस्या लेकिन एटीएम का सुचारु संचालन नियमित रूप से नहीं है। इस व्यवस्था के चलते निजी कंपनी के एटीएम से ग्रामीण जनों को रुपए पैसे के लेनदेन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। और उनकी जरूरतें पूरी हो सकेंगी।