राजस्थान के सवाई माधोपुर मैं सफारी पार्क के भ्रमण को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार



सवाई माधोपुर। (रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (HCM RIPA) के तत्वावधान में नवीन आर ए एस प्रोबेशनर्स को फोरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ स्टडी विजिट (वन्य जीवन एवं सफारी पार्क शैक्षिक भ्रमण) के चलते बुधवार को सवाई माधोपुर जिला स्थित रणथंभौर  नेशनल पार्क( रणथंबोर राष्ट्रीय वन्य जीव उद्यान) का भ्रमण करवाया गया। ओटीएस जयपुर की ओर से आए विजिट प्रभारी एडीएम हरि सिंह मीणा के नेतृत्व में तकरीबन 80 आर ए एस ऑफिसर्स (ट्रेनीज) ने फाउंडेशन एवं संस्थानिक कोर्स के तहत रणथंबोर राष्ट्रीय वन्यजीव उद्यान का दौरा कर अभ्यारण में स्थित वन्य जीवों एवं अभ्यारण के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा । इस दौरान सभी ने ऐतिहासिक रणथंबोर दुर्ग का भी अवलोकन किया। प्रोबेशनर के अभ्यारण में शैक्षिक भ्रमण से पूर्व  सवाई माधोपुर रणथंबोर रोड स्थित शगुन गार्डन में एडीएम हरि सिंह मीणा के नेतृत्व में एक अत्यावश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सफारी पार्क के भ्रमण को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। शैक्षणिक भ्रमण के पश्चात शगुन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में सभी नवीन प्रोबेशनर सवाई माधोपुर जिले के आला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से रूबरू भी हुए। इस अवसर पर सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉ. सत्यपाल सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद सीईओ सुरेश यादव एवं डीएफओ मुकेश सैनी आदि उच्च अधिकारी  उपस्थित थे ।यही नही इस अवसर पर सवाई माधोपुर तहसीलदार समेत कई प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी एवं अन्य विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे। ओटीएस जयपुर की ओर से फाउंडेशन एवं संस्थानिक कोर्स के तहत नए प्रोबेशनर को जहां विभिन्न वाहनों में बिठाकर रणथंबोर  विभाग के उच्च अधिकारी डीएफओ मुकेश सैनी की देखरेख में रणथंबोर अभ्यारण की सैर करवाई गई। वहीं नेशनल पार्क के आस-पास स्थित अन्य दर्शनीय स्थलों का भी अवलोकन करवाया गया। शैक्षणिक भ्रमण के पूर्ण होने के पश्चात एक कार्यक्रम में सभी प्रोबेशनर को जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। पार्क भ्रमण पश्चात आर ए एस ऑफिसर्स (ट्रेनीज) काफी खुश नजर आए।