प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ग्रामीण उड़ान फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग सुल्तान सिंह मीणा



राजगढ़ में ग्रामीण उड़ान फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के पाँचवे बैच के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन अपूर्वा पब्लिक विद्यालय, राजगढ़ में किया गया ! संस्था के अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह  मीना ने बताया की परीक्षा में करीब 550 परीक्षार्थी शामिल हुए ! इन परीक्षार्थियों में से 50 चयनित परीक्षार्थियो को निःशुल्क कोचिंग एवं कैरियर गाइडेन्स प्रदान किया जावेगा ! संस्था के महासचिव श्री नंदकिशोर मीना ने बताया कि उन चयनित बच्चों को 01 जनवरी 2020 से 6 महीने तक निःशुल्क कोचिंग एवं पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी ! संस्था से अब तक सैंकड़ो बच्चे लाभान्वित हो चुके है! करीब एक दर्जन छात्रों का विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयन भी हो चुका है! अपूर्वा पब्लिक स्कूल राजगढ़ के प्रबंधक श्री प्रहलाद राय सैनी ने बताया कि संस्था काफी समय से इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है तथा जरूरतमंद बालकों को लाभान्वित कर रही हैं!
संस्था के कोषाध्यक्ष श्री भगवान सहाय मीना ने बताया की ग्रामीण उड़ान फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों के लिये प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए हमारी टीम पूरी तरह सकारात्मक होकर कार्य कर रही है ! हमारा मकसद है कि कोई भी छात्र पैसे के अभाव में तैयारी करने से वंचित न रह जाए! हम चाहते है कि क्षेत्र का हर युवा तैयारी कर सके हमे ईश्वर ने रोजगार देकर अपने पैरों पर खड़ा किया तो हमारा यह दायित्व  बनता है कि बेरोजगार नो जवानों के लिए कुछ कर सके ! प्रवेश परीक्षा में सहयोग के रूप में श्री राजेश कुमार मीना, सुरेंद्र अलेई, मीडिया प्रभारी अमन जैन, लष्मीनारायन, महेंद्र, रघुवीर, मुकेश, संजय, दीपक गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, रोहित टांक, हंसराज बावड़ी, सुरेश बावड़ी, विक्रम अलेई, योगेश जांगिड़, सोनू बली, कुलदीप,पूरण अलेई, नरेश कुमार मीना, छोटेलाल मीना, सतीश, महेंद्र बावड़ी, मनीष , सुनील यादव एवं समस्त स्टाफ अपूर्वा पब्लिक स्कूल राजगढ़ ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।