सवाई माधोपुर ।(रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) जिले की उप तहसील मित्रपुरा के छोटे से गांव जैतपुरा के एक किसान की बेटी मनीषा मीना ने राजस्थान विश्वविद्यालय से हिंदी एम.ए की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते स्वर्ण पदक हासिल कर अपने परिवार ही नहीं वरन अपने क्षेत्र का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है। शारीरिक शिक्षक मीठा लाल मीणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जैतपुरा गांव निवासी मांगीलाल मीणा की पुत्री मनीषा उर्फ शौकीन मीणा को उसकी इस उपलब्धि पर राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित 29 वें दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमान आर. के. कोठारी सहित कई सम्मानित हस्तियां मौजूद थी। गांव जैतपुरा निवासी मनीषा के पिता मांगीलाल मीणा एक सीमांत किसान व माता श्रीमती गन्दोड़ी देवी एक साधारण गृहिणी है। ऐसे में बेटी की इस कामयाबी पर वे और उनके परिवार वाले फुले नहीं समा रहे हैं। मीणा ने बताया कि मनीषा ने बारहवीं तक की शिक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई (टोंक) से तथा स्नातक स्तर की उच्च शिक्षा कनोडिया महाविद्यालय, जयपुर से प्राप्त की। जबकि हिन्दी एम.ए.(परास्नातक की डिग्री) की परीक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग से उच्चतर अंको से पास की जिसके चलते उन्हें स्वर्ण पदक हासिल हुआ। यू.जी.सी. की उच्च स्तरीय परीक्षा नेट व जे.आर.एफ.उत्तीर्ण करने के बाद वर्तमान में मनीषा मीणा मत्स्य विश्विद्यालय,अलवर से पीएचडी की शोधार्थी भी है। हाल ही में मनीषा की बड़ी बहन व छोटे भाई का भी चयन एक साथ ही राजस्थान में जूनियर असिस्टेंट ग्रेड 2 के पद पर हुआ है, ऐसे में परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है। इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए क्षेत्र के लोगों एवं परिवारजनों तथा रिश्तेदारों ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनीषा मीणा एवं उसके परिवारजनों को बधाइयां प्रेषित की है।
किसान की बेटी ने स्वर्ण पदक पाकर किया इलाके का नाम रोशन
सवाई माधोपुर ।(रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) जिले की उप तहसील मित्रपुरा के छोटे से गांव जैतपुरा के एक किसान की बेटी मनीषा मीना ने राजस्थान विश्वविद्यालय से हिंदी एम.ए की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते स्वर्ण पदक हासिल कर अपने परिवार ही नहीं वरन अपने क्षेत्र का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है। शारीरिक शिक्षक मीठा लाल मीणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जैतपुरा गांव निवासी मांगीलाल मीणा की पुत्री मनीषा उर्फ शौकीन मीणा को उसकी इस उपलब्धि पर राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित 29 वें दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमान आर. के. कोठारी सहित कई सम्मानित हस्तियां मौजूद थी। गांव जैतपुरा निवासी मनीषा के पिता मांगीलाल मीणा एक सीमांत किसान व माता श्रीमती गन्दोड़ी देवी एक साधारण गृहिणी है। ऐसे में बेटी की इस कामयाबी पर वे और उनके परिवार वाले फुले नहीं समा रहे हैं। मीणा ने बताया कि मनीषा ने बारहवीं तक की शिक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई (टोंक) से तथा स्नातक स्तर की उच्च शिक्षा कनोडिया महाविद्यालय, जयपुर से प्राप्त की। जबकि हिन्दी एम.ए.(परास्नातक की डिग्री) की परीक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग से उच्चतर अंको से पास की जिसके चलते उन्हें स्वर्ण पदक हासिल हुआ। यू.जी.सी. की उच्च स्तरीय परीक्षा नेट व जे.आर.एफ.उत्तीर्ण करने के बाद वर्तमान में मनीषा मीणा मत्स्य विश्विद्यालय,अलवर से पीएचडी की शोधार्थी भी है। हाल ही में मनीषा की बड़ी बहन व छोटे भाई का भी चयन एक साथ ही राजस्थान में जूनियर असिस्टेंट ग्रेड 2 के पद पर हुआ है, ऐसे में परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है। इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए क्षेत्र के लोगों एवं परिवारजनों तथा रिश्तेदारों ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनीषा मीणा एवं उसके परिवारजनों को बधाइयां प्रेषित की है।