राजस्थान गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित



राजस्थान से चंद्रशेखर शर्मा की रिपोर्ट व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है।इसलिए समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्कूल प्रमुखों एवं शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल के रूप में एकीकृत शिक्षक- प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।ताकि नवाचार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण तैयार कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। यह बात मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहीं। शर्मा बुधवार को निष्ठा कार्यक्रम अंतर्गत श्रीराम बगीची सुरसुरा मे संचालित गैर आवासीय एकीकृत शिक्षक- प्रशिक्षण शिविर  ( पांच दिवसीय) के समापन अवसर पर संभागीयों के बीच बोल रहे थे। समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय गैर आवासीय पांच दिवसीय एकीकृत शिक्षक- प्रशिक्षण कार्यक्रम 'निष्ठा'का सप्तम और अंतिम चरण बुधवार को श्रीराम बगीची, सरसुरा में  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ढाका ने की । जबकि श्रीराम बगीची  सुरसुरा के अध्यक्ष हरिराम जाजड़ा, एवं सचिव सीताराम प्रजापत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। सप्तम चरण के अंतिम दिवस (बुधवारको) संभागीयों के संयुक्त सत्र को  एसीबीईओ ढाका ने भी संबोधित किया, और कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और अधिगम के अवसर प्रदान करने के लिए विद्यालय और शिक्षकों को अत्यधिक मेहनत के साथ अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। ढाका ने शिविर समापन के अंतिम सत्र में बोलते हुए मुख्य दक्ष प्रशिक्षक जगमाल गुर्जर ने  प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आशा है, कि' निष्ठा' शिक्षक- प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित करेगा एवं शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में भी सहायक सिद्ध होगा।  इस अवसर पर संदर्भ व्यक्तियों के अलावा दक्ष प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने भी पांच दिवसीय शिविर के दौरान सीखी गई विधाओं, नवाचारों एवं शिविर संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर पृथक- पृथक रूप से अपने विचार व्यक्त किए।  संदर्भ व्यक्ति चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि सप्तम चरण के शिविर में आमंत्रित 163 संभागीयों में से कुल 161 संभागीयों ने भाग लिया। संदर्भ व्यक्ति एवं शिविर सह- प्रभारी राजेंद्र कुमार कुम्हार ने बताया कि 5 दिवसीय शिक्षक- प्रशिक्षण में मुख्य दक्ष- जगमाल गुर्जर एवं दक्ष प्रशिक्षक मीना विजय, नरेंद्र कुमार वैष्णव, राकेश कुमार वर्मा एवं उमाशंकर शर्मा तथा रोशन लाल कडेल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नवाचारों से युक्त टी. एल. एम. तथा गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर सत्रांत प्रशिक्षणार्थियों को' निष्ठा' दिशा- निर्देश पुस्तिकाएं भी वितरित की गई ।  सीबीईओ ऑफिस से संदर्भ व्यक्ति प्रेमचंद शर्मा ,पवन कुमार शर्मा  अशोक यादव,शिविर प्रभारी के  प्रतिनिधि  रामकिशोर मीणा , प्रधानाध्यापक महेंद्र लखारा सहित कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में श्योजी राम जाट(थल), सुरेश कुमार वैष्णव(चौकी की ढाणी), सिया राम चौधरी (छोटा नरेना), सतीश कुमार शर्मा(झोल की ढाणी ) आदि भी उपस्थित थे, जिन्होंने संपूर्ण शिविर व्यवस्था में सभी सात चरणों में सराहनीय योगदान प्रदान किया।