*दिलीपपुर /प्रतापगढ़*
दिलीपपुर बाज़ार में वर्षों से टूटी पड़ी सड़क पर नालों का गंदा पानी आने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है आए दिए बाइक से फिसलकर गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं। स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को कीचड़ से होकर जाना पड़ता है पानी भरने के कारण दुकानदारों का दुकानों पर बैठना मुश्किल हो गया है। स्थानीय दुकानदार व जिला पंचायत सदस्य प्रणंजय सिंह लीलगाह ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान तहसील दिवस व मुख्यमंत्री जनसुनवाई पर सड़क की मरम्मत को लेकर बात की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बाजार निवासी विकास कुमार सोनू बद्री प्रसाद गोपाल बालमुकुंद लालचंद बालमुकुंद उमेश कुमार अजीत सिंह ने सड़क की मरम्मत शीघ्र कराएं जाने की मांग की है ।