दुद्धी। छात्रसंघ निर्वाचन 2019-20 दुद्धी का चुनाव आज सम्पन्न हुआ। कड़े सुरक्षा के बीच सुबह 9 बजे से शुरू हुआ मतदान 55.33 %मतदान के साथ दोपहर 2 बजे समाप्त हुआ।शाम 4 बजे मतों की गणना प्रारंभ हुई इसके बाद विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की गई।अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
सुबह 9 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं की भीड़ कम रही ,मतदान मन्द गति से चलता रहा।11 बजे से छात्र छात्राओं का हुजूम आना शुरू हुआ।12 बजे तक 20 % मतदान हुआ, 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 32 % रहा जो 52.33 प्रतिशत मतदान के साथ 2 बजे समाप्त हुआ।
कालेज के 1697 पंजीकृत मतदाताओं में कुल 939 मतदाताओं ने ही अपने मतों का प्रयोग किया।शेष 758 लोगों ने मतों का प्रयोग नही किया।मतदान में छात्राओं के साथ ही साथ छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया छात्र छात्राओं का मत प्रतिशत का मामूली अंतर रहा।मतदान में 1164 पंजीकृत छात्राओं में 660 छात्राओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जो 56 % रहा वहीं 533 पंजीकृत छात्रों में 279 छात्रों ने मतों का प्रयोग किया जिसका प्रतिशत 52.34%रहा।मतदान के दौरान प्रत्याशी छात्र छात्राओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाते दिखे कोई हाथ जोड़कर तो कोई पैर छूकर अपने पक्ष में मतदान करने को अपील किया।
शाम 4 बजे मतों की गणना प्रारम्भ हुई।जिसमें अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार ने 345 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी सत्यम सोनी को 108 मतों से हराकर विजय हासिल किया।वहीं उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार ने 399 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी राजन
सोनी को 123 मतों से हराकर विजय हासिल किया।महामंत्री पद पर रजत राज ने 378 मत पाकर अपने निकतम प्रतिद्वन्दी आलोक को 171
मतों से हराकर विजय हासिल किया।पुस्तकालय मंत्री पद पर आशमा बानो ने 535 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी राजीव नयन को 228 मतों से हराकर विजय हासिल किया।कला संकाय प्रतिनिधि पद पर अनुष्का सिंह ने 489 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी नाजरा खातून को 320 मतों से हराकर विजय हासिल किया।वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के पद पर वर्षा कुमारी ने 80 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी अमरजीत को 3 मतों से हराकर विजय हासिल किया।वहीं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर लल्लन सिंह ने 43 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी संगीत सागर को 24 मतों से हराकर विजय हासिल किया।इसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कालेज के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार व मुख्य शास्ता डॉ रामजीत यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।चुनाव सम्पन्न कराने में चुनाव अधिकारी डॉ मिथिलेश गौतम व सहायक चुनाव अधिकारी डॉ विवेकानंद व डॉ हरिओम वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इनसेट
चप्पे चप्पे पर फोर्स रही तैनात।
दुद्धी। छात्रसंघ चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे ,चुनाव प्रारंभ होने से पूर्व ही सीओ संजय वर्मा ने अपने मातहतों को आवश्यक दिशानिर्देश दे दिए थे।मतदान के दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ गेट पर मुस्तैद रहें।इसके साथ ही साथ बभनी एसओ अविनाश चंद्र सिन्हा ,विंढमगंज एसओ प्रदीप कुमार ,क्राइम इंस्पेक्टर दुद्धी सत्य प्रकाश यादव ,एसआई रामबच्चन,लालबहादुर के सर्किल। क्षेत्र के अन्य थानों के प्रभारी मय फोर्स मौजूद रहे साथ ही दो प्लाटून पीएसी भी तैनात रही।
इनसेट
ड्रेस कोड और पहचान पत्र के साथ आने वालों ने ही किया मतों का प्रयोग।
दुद्धी। छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी के अनुसार कराये गए कही भी इसका उलंघन नहीं हुआ छात्र छात्राओ को ड्रेस कोड व पहचान पत्र के साथ वोट देने आने का पहले से ही सख्त निर्देश प्राप्त थे।जो छात्र छात्राए ड्रेस में आये सिर्फ उन्हें ही मत का प्रयोग करने दिया गया।